18 अक्टूबर को 152 केन्द्रों में होगा कोविड टीकाकरण
18 अक्टूबर को 152 केन्द्रों में होगा कोविड टीकाकरण

18 केन्द्रों पर कोवेक्सीन एवं 134 केन्द्रों पर कोविशिल्ड लगाई जाएगी 

होशंगाबाद 17 अक्टूबर ,2021/जिले में सेकण्ड डोज के टीकाकरण का महाअभियान 18 अक्टूबर सोमवार से प्रारम्भ हो रहा है । महाअभियान के तहत सोमवार को जिले में 144 केंद्रों पर कोविड टीकाकरण कार्य किया जायेगा । 18 केंद्रों पर कोवेक्सीन एवं 134 केन्द्रों में  कोविशिल्ड के सेकण्ड डोज लगाएं जायेंगे । साथ ही  प्रथम डोज से वंचित नागरिकों का भी वैक्सीनेशन किया जायेगा। 
     जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ नलिनी गौड ने बताया कि कोवेक्सीन वेक्सीन के डोज होशंगाबाद नगर के अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ग्वालटोली मालाखेड़ी, शासकीय माध्यमिक शाला ग्वालटोली, मोबाइल टीम,बाबई ब्लाॅक के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बाबईइटारसी नगर के अंतर्गत  फ्रेन्डस गल्र्स स्कूल गाॅधी ग्राउण्ड के बाजू में, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सूखासरोवर पुरानी इटारसी वर्क प्लेस रैल्वे हाल न्यू यार्ड , मोबाइल टीम
बनखेड़ी ब्लाॅक के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बनखेड़ी में, रेवाबैली इंटरनेशनल स्कूल नयाख्ेाड़ा बनखेड़ी में, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र उमरधा में, पिपरीया ब्लाॅक के अंतर्गत पंचायत भवन पौसेरां, स्कूल भवन बाॅसखेड़ां, गाॅंधी शाला पिपरिया, 
सौहागपुर  ब्लाॅक के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सौहागपुर, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सेमरीहरचन्द, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र शोभापुर, सिवनीमालवा  ब्लाॅक के अंतर्गत कन्या शाला सिवनीमालवा, पंचायत भवन पलासी,ढेकना, बारासेल घोघरा में लगाएं जायेंगे।
       कोवीशील्ड के डोज होशंगाबाद नगर के अंतर्गत शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मालाखेड़ी एवं ग्वालटोली, पुलिस अस्पताल, शासकीय स्कूल प्रताप नगर रसूलिया, मदरसा मालखेड़ी, एनसीडी जिला चिकित्सालय परिसर, एमपीईबी रसूलिया, शासकीय एसएनजी स्कूल , एनएमव्ही काॅलेज, शासकीय प्राथमिक शाला फेफरताल, शासकीय प्राथमिक शाला बाालागंज, शासकीय प्राथमिक शाला रेवागंज एवं 3 मोबाइल टीम द्वारा कोविड टीकाकरण किया जायेगा।
डोलरिया ब्लाक के अंतर्गत उप स्वास्थ्य केंद्र रायपुर, आॅगनवाड़ी केन्द्र मोहारी, रंढाल, डूडूगाॅंव, मेहराघाट, रूपापुर, सोनासॅावरी, खरखेड़ी, बमूरिया, कजलाश, केसलाखुर्द , रैसलपुर, निमसाड़िया, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र डोलरिया, आॅगनवाड़ी केन्द्र बान्द्राभान, पररादेह, बाबई ब्लॉक के अंतर्गत अंबेडकर भवन तहसील के पास बाबई, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बागरातवा, पंचायत भवन साॅगाखेड़ा खुर्द , साॅगाखेड़ा कलाॅ, गुराड़िया कलाॅ, डाॅगीवाड़ा, आॅखमउ, गूजरवाड़ा, नयाधाॅई मुड़ियाखेड़ा, सूआखेड़ी, आरी, गोल, में कोविड टीकाकरण किया जायेगा।
     इटारसी नगर के अंतर्गत फ्रेन्डस गल्र्स स्कूल गाॅधी ग्राउण्ड के बाजू में, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सूखासरोवर पुरानी इटारसी वर्क प्लेस रैल्वे हाल न्यू यार्ड , हयात केयर सेन्टर आबाम नगर इटारसी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नाला मोैहल्ला में 02 केेन्द्र, राॅयल ट्रिनिटी स्कूल मालवीय गंज में 02 केन्द्र, एक्सीलेन्ट पब्लिक स्कूल सोनासाॅवरी नाका इटारसी, कुर्मी पटैल भवन इटारसी में कोविड टीकाकरण किया जायेगा।
           केसला ब्लॉक के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुखतवा,प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जमानी,ऑर्डिनेंस फेक्ट्री अस्पताल इटारसी, उप स्वास्थ्य केंद्र सोमुखेड़ा, ताकू, पाण्डुखेड़ी, टाँगना, नायगांव, नांदनेर, छीतापुरा, साधपुरा, केसला, गजपुर, सनखेड़ा, कासदाखुर्द,तवानगर, चनागड़,पोडार माना साकई,ढाबा कलाँ, पथरौटा,बनखेड़ी ब्लॉक के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनखेड़ी, रहटवाड़ा, महंगवा, उमरधा में 02 केंद्र, समनापुर, जासरवानी, मालहनवाड़ा एवं 2 मोबाइल टीम द्वारा कोविड टीकाकरण किया जाएगा।
       पिपरिया ब्लाक के अंतर्गत  पंचायत भवन वीजनवाड़ा , आंगनवाड़ी केंद्र हथवास , आरएनए  स्कूल भवन पिपरिया में 02 केंद्र, सुभास शाला पिपरिया, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सांडिया, पूनोर,  डोकरीखेड़ा, तरोंनकला,धनाश्री, साडा कार्यालय पचमढ़ी एवं 2 मोबाइल टीम द्वारा कोविड टीकाकरण किया जायेगा।
          सोहागपुर ब्लाक के अंतर्गत पंचायत भवन तेलसिर , प्राथमिक कन्या शाला पुराना अस्पताल गाँधी वार्ड  सोहागपुर, मंगल भवन सोहागपुर, शासकीय प्राथमिक विद्यालय रघुवंशी पुरा सोहागपुर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सेमरीहरचन्द, शोभापुर, कामती, बारंगी, अंजनेरी, उटिया शंकर, कोहानी,एसजे एल स्कूल सोहागपुर,  
सिवनी मालवा ब्लाक के अंतर्गत उत्कृष्ट स्कूल सिवनीमालवा , नेहरू स्कूल बानापुरा , कुसुम महाविद्यालय सिवनीमालवा,  भिलटदेव  दमाड़िया, बिसोनी कला,  धामनिया,  भमेडी ,रूपादेह, रमपुरा,  चंदवाड़,  बावड़ीया भाऊ, कोठरा,  शिवपुर , भरलाय,  चौतलाय,  कोलगांव  अर्चनागांव , गुरजंघाट घाना , अमलाडाकला , नाहरकोला कलॉ, सतवासा  नंदरवाडा मेंकोविशिल्ड के डोज लगाये जाएंगे।
      उपरोक्तानुसार केंद्रों पर सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक टीकाकरण सत्र आयोजित किये जा रहे हैं। प्रथम डोज वाले नागरिक स्वयं का मोबाइल फोन व फ़ोटो लगा पहचान पत्र के साथ तथा सेकंड डोज के नागरिक पहले डोज के समय का मोबाइल नंबर लेकर टीकाकरण केन्द्र जाकर पंजीयन कराएं एव टीका लगवाएं।