आदेश मैडिकल कॉलेज व अस्पताल द्वारा लगाएनेत्र रोग चिकित्सा शिविर में 102 को जांचा, 14 आप्रेशन के लिए चयनित
आदेश मैडिकल कॉलेज व अस्पताल द्वारा लगाए
नेत्र रोग चिकित्सा शिविर में 102 को जांचा, 14 आप्रेशन के लिए चयनित
अंबाला, (जयबीर राणा थंबड़)। आदेश मैडिकल कॉलेज व अस्पताल की ओर से शुरू किये गये नि:शुल्क नेत्र रोग चिकित्सा शिविर  के तहत पहला कैंप का आयोजन गांव धुराना के पंचायत घर में किया गया। यह जानकारी देते हुए अस्पताल के प्रबंधक हरिओम गुप्ता ने बताया कि इस कैंप में नेत्र रोग विशेषज्ञ डा. प्रीति चोपड़ा की टीम ने 102 रोगियों की आंखों की जांच की। जिसमें से 14 रोगियों को आप्रेशन के लिए चयनित किया गया है जिनके आप्रेशन आदेश अस्पताल में किये जाएंगे। नेत्र रोगियों को अस्पताल की ओर से चश्में व दवाईयां भी नि:शुल्क वितरित की गई। प्रबंधक गुप्ता ने बताया कि इस नि:शुल्क पखवाड़े के तहत शाहाबाद, अंबाला, कुरूक्षेत्र, बराड़ा, नलवी आदि गांवों में नि:शुल्क नेत्र रोग चिकित्सा शिविरों का आयोजन किया जाएगा। दूसरा शिविर 14 अक्तूबर को बराड़ा में लगाया जाएगा। उन्होंने बताया कि इन कैंपों में चश्में  व दवाईयां नि:शुल्क वितरित किये जाएंगे और सभी तरह के आंख रोगों का उपचार किया जाएगा। उन्होंने जानकारी दी कि जो लोग आप्रेशन के लिए चयनित किये जाएंगे उन रोगियों के आप्रेशन आदेश अस्पताल में नामात्र खर्चे दरों पर किये जाएंगे। प्रबंधक हरिओम गुप्ता ने बताया कि इन कैंपों का लगाए जाने का निर्णय आदेश ग्रुप के चेयरमेन डा.एच.एस. गिल ने लिया है ताकि जरूरतमंद लोग आर्थिक कमी के कारण उपचार से वंचित न रहे सकें। इस अवसर पर सुनील कुमार, करनैल सिंह, किरण आदि मौजूद रहे।

कैंप में नेत्र रोगियों की जांच करते चिकित्सक।