शुष्क दिवस पर आबकारी विभाग ने दो कार्यवाहियों में 09 प्रकरण दर्ज कर 07 को किया गिरफ्तार |
- |
खरगौन | |
इस कार्यवाही में अलग-अलग स्थानों से 28 पाव देशी मदिरा एवं 33 लीटर हाथभट्टी मदिरा जप्त की गई। जप्त मदिरा का बाजार मूल्य लगभग 41,150 रुपये है। कार्यवाही के दौरान वृतों की मदिरा दुकानों को भी चेक किया गया जो विधिवत बंद होना पायी गई। इस कार्यवाही में दोनों वृत के आबकारी मुख्य आरक्षक एवं आबकारी आरक्षक भी शामिल रहे। कसरावद वृत्त में भी हुई कार्यवाही वहीं आबकारी विभाग ने शुष्क दिवस पर वृत्त कसरावद में सहायक आबकारी अधिकारी श्री बसंत कुमार भीटे के नेतृत्व में सावदा, गोपालपुरा, रेगवा, मराल फाटा में दबिश देकर कार्यवाही की गई। कार्यवाही में वृत प्रभारी देवराज नगीना आबकारी उपनिरीक्षक द्वारा मप्र आबकारी अधिनियम की धारा 34 (1) क, च के तहत 04 प्रकरण दर्ज कर 04 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। कार्यवाही में कुल 52 पाव देशी मदिरा, 08 लीटर हाथभट्टी मदिरा जब्त की गई। जब्त मदिरा का अनुमानित मूल्य 4700 रुपये है। इस कार्यवाही में वृत्त के आबकारी आरक्षकों का सराहनीय योगदान रहा। तत्पश्चात रात्रि समय वृत्त महेश्वर व कसरावद के आबकारी दल द्वारा संयुक्त रूप से राष्ट्रीय राजमार्ग पर नाकेबंदी कर वाहनों की सघन चेकिंग की गई। |