शुष्क दिवस पर आबकारी विभाग ने दो कार्यवाहियों में 09 प्रकरण दर्ज कर 07 को किया गिरफ्तार

 

शुष्क दिवस पर आबकारी विभाग ने दो कार्यवाहियों में 09 प्रकरण दर्ज कर 07 को किया गिरफ्तार
-


खरगौन | 
आबकारी विभाग द्वारा शनिवार शुष्क दिवस महात्मा गाँधी जयंती पर जिले के विभिन्न स्थानों पर अवैध मंदिरा के खिलाफ कार्यवाही की गई। विभाग द्वारा 09 प्रकरण दर्ज कर 07 आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया। सहायक आबकारी अधिकारी श्री पवन टिकेकर ने बताया कि शुष्क दिवस पर वृत्त के परिधि में आने वाले होटल, ढाबों और अवैध मदिरा विक्रेताओं के विरूद्ध कार्यवाही की गई। सनावद के बांगड़दा, बासवा व मलगाँव नदी के किनारे एवं हीरापुर तथा बड़वाह वृत्त के सिरलाय व काटकूट फाटा में दबिश देकर कार्यवाही की गई। यहां वृत्त प्रभारी श्री अजयपाल सिंह बदौरिया व उपनिरीक्षक श्री मुकेष गौर ने मप्र बांग होटल, ढाबों एवं अवैध मदिरा विक्रेताओं के विरुद्ध वृत सनावद के ग्राम वहीं वृत प्रभारी अजयपाल सिंह भदौरिया एवं आबकारी उपनिरीक्षक श्री मुकेश गौर ने मप्र आबकारी अधिनियम की धारा 34 (1) क, च के तहत 05 प्रकरण दर्ज कर 03 आरोपियों को गिरफ्तार किया। साथ ही  04 स्थानों पर खाली तलाशी पंचनामे बनाये गए।
        इस कार्यवाही में अलग-अलग स्थानों से 28 पाव देशी मदिरा एवं 33 लीटर हाथभट्टी मदिरा जप्त की गई। जप्त मदिरा का बाजार मूल्य लगभग 41,150 रुपये है। कार्यवाही के दौरान वृतों की मदिरा दुकानों को भी चेक किया गया जो विधिवत बंद होना पायी गई। इस कार्यवाही में दोनों वृत के आबकारी मुख्य आरक्षक एवं आबकारी आरक्षक भी शामिल रहे।
कसरावद वृत्त में भी हुई कार्यवाही
    वहीं आबकारी विभाग ने शुष्क दिवस पर वृत्त कसरावद में सहायक आबकारी अधिकारी श्री बसंत कुमार भीटे के नेतृत्व में सावदा, गोपालपुरा, रेगवा, मराल फाटा में दबिश देकर कार्यवाही की गई। कार्यवाही में वृत प्रभारी देवराज नगीना आबकारी उपनिरीक्षक द्वारा मप्र आबकारी अधिनियम की धारा 34 (1) क, च के तहत 04 प्रकरण दर्ज कर 04 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। कार्यवाही में कुल 52 पाव देशी मदिरा, 08 लीटर हाथभट्टी मदिरा जब्त की गई। जब्त मदिरा का अनुमानित मूल्य 4700 रुपये है। इस कार्यवाही में वृत्त के आबकारी आरक्षकों का सराहनीय योगदान रहा। तत्पश्चात रात्रि समय वृत्त महेश्वर व कसरावद के आबकारी दल द्वारा संयुक्त रूप से राष्ट्रीय राजमार्ग पर नाकेबंदी कर वाहनों की सघन चेकिंग की गई।
Popular posts
जिलाधिकारी ने आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड किया प्रदान*
चित्र
जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी ने राजनीतिक दलों की मौजूदगी में किया ईवीएम वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण*
चित्र
पाथाखेड़ा पुलिस ने दो अलग-अलग घरों में हुई चोरी की वारदातों का किया खुलासा,
चित्र
जिला पंचायत नर्मदापुरम में *मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के स्थापना दिवस* के अवसर पर आयोजित स्वैच्छिकता पर्व के अंतर्गत जिला स्तरीय संगोष्ठी का‌ आयोजन किया।
चित्र
विकासखंड पोखरी के तहत बमोथ में संचालित जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बमोथ को भारतीय स्टेट बैंक शाखा गौचर ने दान दिये तीन सीलिंग फैन, बच्चे हुऐ खुश
चित्र