*रामानुजगंज राइस मिल में स्टोर कर के रखा अवैध रेत पर छापेमारी डिप्टी कलेक्टर विवेक चंद्रा ने नेतृत्व प्रशासनिक अमले ने राइस मिल को किया शील*
*बलरामपुर से संदीप कुशवाहा कि रिपोर्ट*
बलरामपुर रामानुजगंज के नजदीक ग्राम पंचायत पुरानडीह स्थित राइस मिल में अवैध रूप से रेत का भंडारण करके रखा गया था इसकी जानकारी मिलने पर रामानुजगंज के प्रशासनिक अधिकारियों ने राइस मिल में छापेमारी कि जिसमें लगभग 1300 घन मीटर के राउंड का रेत मिला, अधिकारियों ने रेत के दस्तावेज मांगे तो कोई दस्तावेज नहीं दिखाया गया जिसके बाद रेत को जप्त कर राइस मिल को सील कर दिया गया है।