बराड़ा, 24 सितंबर(जयबीर राणा थंबड़)
नपा सफाई कर्मचारी संघ खंड इकाई बराड़ा ने आज अपनी मांगों को लेकर प्रधान सुलोचन कुमार के नेतृत्व में कस्बे के मुख्य बाजारों बैनर तथा काले झंडे लेकर रोष प्रदर्शन किया। संघ नेताओं ने अपने संबोधन में सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी कर अपनी भड़ास निकाली। कर्मचारी संघ ने सरकार से अपनी चिर लंबित मांगे ठेका प्रथा बंद करने, पीएफ की कटौती समाप्त करने, उत्पीड़न- शोषण बंद करने, नियमितीकरण प्रक्रिया आरंभ करने, समान काम-समान वेतन के अतिरिक्त अग्निशमन विभाग के छटनी ग्रस्त कर्मचारियों को वापस ड्यूटी पर लेने आदि न्याय संगत मांगों पर गंभीरतापूर्वक विचार करके शीघ्र पूरा करने का अनुरोध किया। संघ नेताओं ने प्रदेश सरकार को सफाई कर्मचारियों द्वारा सफाई तथा दाह संस्कार संबंधी कोरोना काल में जान की परवाह न करते हुए अपनी कर्तव्य परायणता का भी स्मरण करवाया। संघ ने सरकार की कार्यप्रणाली की आलोचना करते हुए कहा कि करोना काल में सरकार ने उनके समर्पण तथा काम को देखते हुए उन्हें अग्रिम पंक्ति के योद्धा बताया था। परंतु उनकी मूलभूत सुविधाएं तथा उनकी मांगों को नजरअंदाज किया जा रहा है। जो सरकार के कर्मचारी विरोधी चेहरे का प्रत्यक्ष प्रमाण है। संघ ने सरकार से अपनी मांगे शीघ्र पूरा करने की गुहार लगाई अन्यथा किसी भी अप्रिय स्थिति का उत्तरदायित्व सरकार पर होगा। इस अवसर पर प्रधान सुलोचन कुमार, उपप्रधान डिंपल सेहला, रोहित कुमार, राकेश, प्रवीण, गौरव, सुनील, विक्रम, विनोद भूरा व बलकार आदि संघ के पदाधिकारी एवं सदस्यगण मौजूद रहे।