वाटर हार्वेस्टिंग का काम हुआ पूरा
वाटर हार्वेस्टिंग का काम हुआ पूरा घोड़ाडोंगरी  क्षेत्र के कुही ग्राम पंचायत में पंचायत भवन एवं आरोग्यं उप स्वास्थ्य केंद्र कुही में वाटर हार्वेस्टिंग का काम पूरा हुआ स्वास्थ्य केंद्र की छत पर जो पानी एकत्रित होगा उसे पाइप के सहारे एक वाटर टैंक बना कर जमीन की सतह तक पहुंचाया जाता है इसbकार्यप्रणाली को वाटर हार्वेस्टिंग  कहते हैं जब भी बरसात होती है छातो का पानी इन पाइप के माध्यम से वाटर टैंक में जमीनी सतह में जाकर वाटर लेवल बनाए रखने का काम करते  है आने वाले ग्रीष्म ऋतु के समय में नलकूपों में एवं कुआं में पानी भरपूर मात्र में मिले यही  वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम बनाने का मूल उद्देश्य है जिसको ग्राम पंचायत के सदस्य कमलेश झलारे जी एवं सरपंच ,सचिव की कड़ी मेहनत का नतीजे से आज वाटर हार्वेस्टिंग का काम पूर्ण हुआ सरकारी गाइडलाइन के अनुसार हर गांव में वाटर हार्वेस्टिंग का काम चालू कर के जमीन का वाटर लेवल बनाने का कार्य किया जाने लगा जिसकी घोड़ाडोंगरी ब्लॉक में ग्राम पंचायत कुही सबसे पहले सफल वाटर हार्वेस्टिंग बनाने में सफल हो पाए
 घोड़ाडोंगरी रिपोर्टर मनोज पवार