थाना जसराना क्षेत्र के गांव सायपुर कला में एक युवक खेत में काम कर रहा था तभी आकाशी बिजली उसके ऊपर गिरने से उसकी मौत हो गई खेत पर घूम रहे एक युवक भी घायल होकर खेत में भजा गिर गया
ग्राम सायपुर कला निवासी भरत सिंह पुत्र भूप सिंह उम्र 50 वर्ष सुबह करीब 10:30 बजे अपने खेत में काम कर रहे थे उसी समय तेज बादलो के साथ आकाशी बिजली गिर ने से किसान भरत सिंह मौत हो गई खेत में बिजली गिरने की आवाज से ग्रामीणों ने भाग कर देखा तो मौके पर ही किसान ने दम तोड़ दिया वहीं पास में खेत पर घूम रहे शिवदत्त पुत्र राजेश उम्र 18 वर्ष भी घायल होकर खेत में गिर गया ग्रामीणों ने उसे उठाकर उपचार के लिए ले गए शिवदत्त की हालत में सुधार है मृतक को जिला अस्पताल फिरोजाबाद पीएम के लिए भेजा
रिपोर्ट कैलाश राजपूत