पाथाखेड़ा कलाकार एकता संगठन ने की मन्नत पूरी होने पर की खाटूधाम कि पैदल यात्रा।
पाथाखेड़ा कलाकार एकता संगठन ने की मन्नत पूरी होने पर की खाटूधाम कि पैदल यात्रा।

बैतूल/सारनी। कैलाश पाटील

जब पुरा देश कोविड महामारी से जुझ रहा था लाखों ने अपनी जान गंवाई तभी संगठन के सदस्यों ने कोविड 19 अनमूलन के लिए की थी मन्नत मांगते हुए संकल्प किया कि भगवान बाबा खाटू श्याम जी इस महामारी से इंसानों को बचाए और ये संक्रमण खत्म हो जाए जनमानस और कार्यकर्ताओं को लेकर बाबा खाटू श्याम निशान पदयात्रा करके भगवान खाटू श्याम के चरणों में हाजरी लगाएंगे और उनके आशीर्वाद से ऐसा हुआ भी इसी क्रम में 03 सितंबर दिन शुक्रवार को लगभग 10 :00 बजे पाथाखेड़ा सारनी पुरे शहर में निशान पदयात्रा भ्रमण करते हुए बाबा मठारदेव मंदिर पहुंचकर हाजरी लगाई पुजा अर्चना कर निशान चढ़ाया गया 05 सितंबर को रात्रि 5 बजे के लगभग पाथाखेड़ा से निशान पदयात्रा मुलताई ग्राम सोनौली खाटू धाम के लिए निशान पदयात्रा निकाली गई कलाकार एकता संगठन के सदस्य दीपक मालवी प्रकाश कसरादे ने बताया की निशान पदयात्रा शुभाष नगर पाथाखेड़ा से 
 मुलताई ग्राम सोनौली बाबा खाटू श्याम के लिए निकाली जो सारनी से ग्राम बोरी पहुंचे जहां निशान पदयात्रा का ग्रामवासियों ने एवं आनंद पटेल यशवंत यादव जी ने पुरे भक्तों का फुलमाला तिलक कर श्रीफल भेंट कर  सभी सदस्यों का स्वागत किया एवं स्वल्पाहार का प्रबंध किया बोरी ग्राम होते हुए छावल  माता रेणुका के दर्शन कर चुनरी अर्पित करते हुए ग्राम जमबाडा पहुंचे निशान पदयात्रा जब जमबाडा पहुंची तो सैकड़ों पद यात्रियों का जमावड़ा के प्रतिष्ठित समाज सेवी श्री नत्थू मालवीय जी के नेतृत्व में दर्जनों ग्रामवासियों ने पुरे पदयात्रियों का फुलमाला तिलक कर श्रीफल भेंट कर सबका स्वागत किया एवं सभी के लिए स्वल्पाहार का प्रबंध किया जमबाडा ग्राम से परमंडल होते हुए मुलताई मां ताप्ती के दरबार पहुंचकर सभी भक्तों ने मां ताप्ती को चुनरी अर्पित  एवं पुजा अर्चना की निशान पदयात्रा का जगह जगह लोगों ने पुष्प वर्षा से स्वागत किया तत्पश्चात निशान पदयात्रा रात्रि 9 बजे के लगभग ग्राम सोनौली बाबा खाटू श्याम धाम मंदिर पहुंचकर यात्रा का समापन हुआ जहां बाबा खाटू श्याम को  निशान चढ़ाया  गया पुजा अर्चना कर बाबा खाटू श्याम के भजन कीर्तन किया गया
वहीं कलाकार एकता संगठन के सदस्य मदन चौधरी , राकेश उपराले , राहुल कसरादे ,जितू नामदेव,राजा गोहे, रज्जू महाराज,पवन, पवार, बाबू नायक मंगेश,नागेश चौकीकर,नकुल बारस्कर,चंदन,आकाश मुनेश उपकार विश्वकर्मा, आदित्य मालवी,हरशीत कसरादे,छोटु बड़ोनिया, अमीत अग्रवाल, इत्यादि  सदस्य निशान पदयात्रा में शामिल रहे।