शासकीय स्कूल के बच्चों के साथ मनाया जन्मदिन एवं स्मार्ट टीवी भेंट की।

 शासकीय स्कूल के बच्चों के साथ मनाया जन्मदिन एवं स्मार्ट टीवी भेंट की।


होशंगाबाद सिवनी मालवा  के नजदिक बहुचर्चित गांव  चतरखेडा जहां अनेकानेक प्रतिभा रहीं हैं जिनमें माननीय लोकप्रिय जननायक  स्वगीर्य हजारी लाल रघुवंशी जी भी इसी गांव के ही है यहां पर जन शिक्षक श्री रोहित रघुवंशी ने अपना जन्म दिवस ग्राम चतरखेड़ा की शासकीय शाला में बच्चों एवं शिक्षकों के साथ मनाया। जहां पर उन्होंने स्वयं अध्ययन किया। शिक्षक श्री उमेश गौर एवम श्रीमती ज्योति शर्मा को बच्चों की रोचक पढ़ाई हेतु स्मार्ट टीवी उपहार में दी एवं सभी से निवेदन किया कि हम भी  उन शालाओं में जाकर देखें जहां हमने कभी अध्ययन किया। आज उनकी स्थिति सुधारने के लिए हम क्या  कर सकते हैं ।इस हेतु प्रयास करना चाहिए क्योंकि हमारे शासकीय स्कूल जिनमें कभी हम पढ़ा करते थे वह आज अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहे हैं ।उन्हें विरासत के रूप में सम्भालना जरूरी है। इस अवसर पर बीआरसी श्री संतोष शर्मा ,एम आर सी श्रीमति पूर्णिमा त्रिपाठी बीएससी शैलेंद्र तिवारी ,जन शिक्षक श्री मनमोहन रघुवंशी श्री श्याम रघुवंशी श्री ओम धनगर श्री मोहनलाल सांगुले श्री विनय शर्मा श्री देवेंद्र कुमार पाराशर एवं अनिल उपस्थित रहे समाजसेवी पं भविष्य श्रोती ने रोहित रघुवंशी को इस पावन कार्य की फोन पर बधाई दी एवं हर्ष जताया।