रिपोर्ट ललित जोशी छायाकार धर्मा चन्देल।
जिसके चलते यहाँ आये दिन जाम की स्थिति बनी रहती है।
एक चौराहे से दूसरे चौराहे पर जाम लगना आम हो गया।
एक एक किलोमीटर के जाम लगा हुआ है ।
जिसके लिये पुलिस प्रशासन को कड़ी मेहनत करनी पड़ रही है।
जाम से आम जनमानस का पैदल चलना तक दूभर हो गया है।
जबकि सरोवर नगरी में मौसम का भी मिजाज बदला हुआ नजर आ रहा है।
एक तो बारिश ऊपर से जाम जिसके चलते लोगों का जीवन अस्त व्यस्त हो गया।