ग्राम भारती महिला मंडल के स्वाधार गृह का किया औचक निरीक्षण।
ग्राम भारती महिला मंडल के स्वाधार गृह का किया औचक निरीक्षण।

बैतूल/सारनी। कैलाश पाटील

ग्राम भारती महिला मंडल के स्वाधार गृह का जिला कार्यक्रम अधिकारी ने औचक निरीक्षण किया। स्वाधार गृह में निवासरत महिलाओं एवं बच्चों से विस्तृत चर्चा की गई। कुमारी महिमा को यूपीएससी प्रिपरेशन की किताबें संस्था द्वारा   दिलवाई गई किताबों को देखा एवं बीएल विश्नोई  द्वारा महिमा को और अन्य विषयों की किताबों के चयन पर तारीफ की गई । कुमारी महिमा को और अन्य विषयों की किताबों का सहयोग प्रदान करने का आश्वासन भी दिया। निरीक्षण के समय स्वाधार गृह की संचालिका श्रीमती भारती अग्रवाल, परामर्शदाता श्रीमती नंदा सोनी एवं अधीक्षिका ज्योति  बागड़े, वार्डन लीला पीपली सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थिति थे।