बैतूल। कैलाश पाटील
आजाद स्कूल अतिथि शिक्षक संघ मध्यप्रदेश के आव्हान पर 6 सितंबर सोमवार को पुरे प्रदेश के अतिथि शिक्षकों ने काली पट्टी बांधकर नियमितीकरण कि मांग को लेकर स्कूलों मे अध्यापन कार्य किया। आजाद स्कूल अतिथि शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष केसी पवार से मिली जानकारी के अनुसार अतिथि शिक्षक विगत 14 वर्षो से शासकीय शालाओ मे अध्यापन कार्य कर रहे है परन्तु सरकार ने अतिथि शिक्षकों के नियमितीकरण को लेकर कोई ठोस कदम नही उठाये है। जबकि सरकार के मुख्यमंत्री व मंत्री कई मंचों से अतिथि शिक्षकों कि निमितीकरण कि बात कह चुके है। संघ के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष बीएम खान ने बताया कि आज पुरे 52 जिलों के अतिथि शिक्षकों ने काली पट्टी बांधकर सरकार के प्रति विरोध दर्शाया। यदि सरकार शीघ्र अतिथि शिक्षकों का नियमितीकरण नही करती है तो आने वाले समय मे बड़ा आंदोलन करने को मजबूर होंगे जिसकी समस्त जवाबदारी शासन व प्रशासन कि होंगी।