शासकीय विद्यालय गैना में फीस के नाम पर की जा रही है पैसों की हेरा फेरी।
• Aankhen crime par
शासकीय विद्यालय गैना में फीस के नाम पर की जा रही है पैसों की हेरा फेरी। रघुनाथ नगर से राजेश कुमार देवांगन की रिपोर्ट। छत्तीसगढ़ शासन की शिक्षा मंत्री श्री प्रेमसाय सिंह टेकाम के विधानसभा क्षेत्र में एवं शासकीय विद्यालय गैना में बच्चों से एडमिशन फीस एवं परीक्षा फीस के नाम पर शासन के गाइडलाइन से अधिक फीस की वसूली की जा रही है और दूसरी तरफ उच्च अधिकारियों को इसकी भनक तक नहीं लगी है जब इस मामले में वाड्रफनगर के बीओ श्रीललित कुमार पटेल से बात की गई तो उन्होंने कहा कि आयुक्त के द्वारा जारी फीस जो किया गया है हाई स्कूल के ₹380 तथा हायर सेकेंडरी स्कूल के ₹415 सूरत निर्धारित किए गए हैं जबकि शासकीय विद्यालय गैना में जहां हाई स्कूल मैं ₹380 के जगह पर ₹390 तथा हायर सेकेंडरी स्कूल मैं ₹450 के स्थान पर 460 एवं ₹580 लिए गए हैं वाड्रफनगर के बीओ ललित कुमार पटेल द्वारा यह कहा गया कि उसकी जानकारी हमें नहीं थी अगर बच्चों से ज्यादा फीस ली गई है तो 3 दिन के अंदर उनकी फीस वापस की जाएगी