कांग्रेसी विधायक ने की भाजपा सांसद पर मामला दर्ज करने की मांग।
कांग्रेसी विधायक ने की भाजपा सांसद पर मामला दर्ज करने की मांग।
मध्यप्रदेश। नामदेव गुजरे की रिपोर्ट 

बैतूल के कांग्रेसी विधायक निलय डागा ने मान सम्मान को ठेस पहुंचाने के मामले में बैतूल सांसद डीडी उईके पर मामला दर्ज कराने के लिए कुछ समय तक धरना प्रदर्शन कर कार्रवाई की मांग की। असल में मामला यह है कि जेएच कॉलेज के उद्घाटन परिसर में भाजपा के सभी समर्पित वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं मंत्री गणों के शिलान्यास पर नाम होने के कारण नाराज हुए विधायक निलय डागा ने जब अपना नाम नही होने पर जेएच कॉलेज के प्राचार्य विजेता चौबे से चर्चा की तो उन्होंने कहा कि मैंने लिस्ट बनाकर सभी जनप्रतिनिधियों के नाम सहित सांसद महोदय डीडी उकेके को बताया तो उन्होंने विधायक निलय डागा का नाम नहीं लिखने को लेकर मना किया। इसी बात को लेकर विधायक डागा अपने समर्थकों के साथ करीब 2 घंटे तक कालेज गेट के सामने धरना प्रदर्शन करते हुए सांसद डीडी उईके के खिलाफ मुर्दाबाद, भाजपा मुर्दाबाद, सांसद डीडी उईके मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए बैठे रहे। जिसको लेकर बैतूल जिला कांग्रेस कमेटी के समस्त पदाधिकारी ने रोष जताया है। विधायक निलय डागा ने मीडिया को बताया कि यह प्रोटोकॉल का खुला उल्लंघन है। भाजपा की सरकार अपने मनचाहे अनुसार कार्य करते रहती है। जबकि प्रोटोकॉल यह है कि किसी भी शासकीय कार्य का यदि कोई उद्घाटन होता है तो वहां के जनप्रतिनिधि चाहे वह किसी भी पार्टी के क्यों न हो उन्हें मान सम्मान पूर्वक आमंत्रित किया जाता है, लेकिन बैतूल जिले में यह एक नई पहल देखने को मिली कि जिले के कांग्रेसी विधायक निलय डागा का नाम आमंत्रण पत्र तथा उद्घाटन शिलान्यास पर अंकित नहीं होना यह भाजपा की सोच को दर्शाता है। इस बात से खफा संपूर्ण बैतूल जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों ने भाजपा के जनप्रतिनिधियों की कड़ी निंदा की है। अब देखना यह है कि मध्यप्रदेश में उप चुनाव की तारीखों का एलान होने के बाद यह कांग्रेस को नीचे दिखाने का प्रयास तो नहीं? अब देखना है कि भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पदाधिकारियों द्वारा सांसद डीडी उईके के खिलाफ क्या प्रतिक्रिया आती है? यह तो आने वाला समय बतायेगा।