कार्यक्रम मैं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को मेडिकल कॉलेज प्रारंभ करने हेतु
कार्यक्रम मैं  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को  मेडिकल कॉलेज प्रारंभ करने हेतु समाजसेवी पं भविष्य श्रोती जी ने सौंपा ज्ञापन होशंगाबाद (नर्मदापुरम संभाग) मैं आंवली घाट ब्रिज लोकार्पण में पंडित भविष्य श्रोती ने   मुख्यमंत्री जी‌ को  ज्ञापन दिया अवगत कराया गया  कि मेरे द्वारा विगत 5 वर्षों से लगातार मेडिकल कॉलेज खुलवाने की मांग की जा रही है अभी कोरोना की दुसरी लहर में सबसे ज्यादा वेंटीलेटर एवं अन्य मेडिकल सुविधाएं ना मिलने के कारण अत्यधिक मौतें हुई है प्राइवेट अस्पतालों द्वारा एक छोटी सी मेडिकल पीपी किट जो150रू में मिलती है जिसके 600 रू वसूले जिसे पहनकर डॉक्टर और परिवार वाले मरीज का ख्याल रख रहे थे प्राइवेट अस्पताल वालों ने उसे तक नहीं छोड़ा
आगे आयुष्मान कार्ड धारक मरीज के इलाज के दौरान वेंटीलेटर पाइप7000 एवं अन्य मेडिकल की दवाई इंजेक्शन के पैसे लिए गए होशंगाबाद में यहां सरकारी अस्पताल भगवान भरोसे है यहां मरीजों की कोई पूछ परख करने वाला नहीं है सरकारी अस्पताल की हालत तो अभी वर्तमान में भी गड़बड़ है गंदगी भरपूर है बेड सारे फुल है होशंगाबाद में प्राइवेट हॉस्पिटल की दवाइयां बाहर के मेडिकल से हाई-फाई रेट में मिलती है यहां पर कोई जन औषधि केंद्र नहीं है ना ही कोई दवाइयों पर रियायत मिलती है यहां पर जन सुविधा मेडिकल खुलना चाहिए यहां पर छोटी-छोटी तहसीलों से कस्बों और गांवों से छोटी सी बीमारी पर भी होशंगाबाद रिफर किया जाता है अब हॉस्पिटल तो पहले से ही फुल है और गंदगी भरा है व्यक्ति को मजबूरन प्राइवेट अस्पताल जाना पड़ता है जहां पर उसकी अच्छे से जेब काटी जाती है और यदि दुर्भाग्यपूर्ण कोई आपातकाल दुर्घटना एक्सीडेंट होता है तो फिर होशंगाबाद में 2से3 लाख लगना तय हैं,क्योंकि होशंगाबाद में सरकारी मेडिकल कॉलेज है ही नहीं या तो आप भोपाल जाइए और रास्ते में ही चले जाइए आगेआपकी किस्मत अगर पहुंच गए तो।होशंगाबाद में सरकारी मेडिकल कॉलेज की सुविधा नहीं होने की वजह से नर्मदापुरम संभाग की जनता को तमाम तरह की स्वास्थ्य संबंधित परेशानियों का सामना कई वर्षों से करना पड़ रहा है।