करनाल लाठीचार्ज मैं मृतक किसान को 50 लाख मुआवजा और वह परिवार को सरकारी नौकरी की की रखी मांग
जिले में बरसात की वजह से खराब हुई फसल के मुआवजे की की मांग
चरखी दादरी में भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति के प्रदेश अध्यक्ष जगवीर की अगुवाई में किसानों ने शहर भर में प्रदर्शन कर सीटीएम अमित मान को ज्ञापन सौंपा जिसमें दो मांगे प्रमुख रखी गई हैं करनाल के बस ताड़ा टोल प्लाजा पर मृतक किसान के परिवार को 50 लाख मुआवजा वह एक सरकारी नौकरी दी जाए दूसरे जिले में बरसात की वजह से खराब हुई फसलों का मुआवजा दिया जाए इस दौरान किसानों ने शहर में प्रदर्शन किया और जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा।
उमेश सतसाहेब की रिपोर्ट चरखी दादरी हरियाणा