कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट कार्यालय तवा भवन का किया औचक निरीक्षण

 

कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट कार्यालय तवा भवन का किया औचक निरीक्षण
-


होशंगाबाद | 
कलेक्ट्रेट कार्यालय होशंगाबाद के तवा भवन का गुरुवार को कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने औचक निरीक्षण किया। कलेक्टर श्री सिंह ने तवा भवन स्थित विभिन्न विभागों के कार्यालय का निरीक्षण कर कार्यालयीन व्यवस्थाओं को और अधिक सुदृढ़ करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री सिंह ने जिला कोषालय , खाद्य विभाग ,पेंशन तहसीलदार कार्यालय ,मत्स्य विभाग, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विभाग, बाल श्रम आदि कार्यालयों का निरीक्षण किया गया।
     इस दौरान एसडीएम होशंगाबाद श्रीमती फरहीन खान, तहसीलदार श्रीमती निधि चौकसे आदि अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।