मुहाल कला गांव के करिश्माई हैंडपंप से निकल रहा पानी,

 हाथ लगाए बिना ही 

मुहाल कला गांव के करिश्माई हैंडपंप से निकल रहा पानी,



होशंगाबाद  जिले के सिवनी मालवा के चर्चित  समाजसेवी पं भविष्य श्रोती खंडवा से बाइक से आ रहे थे मुहाल कला गांव से निकलते समय पानी पीने के लिए सरकारी हैंडपंप पर रुके हैंडपंप देखा तो वह आश्चर्यचकित हो गए

खिड़कियां के पास गांव मुहाल कला में आम पेड़ के पास लगे सरकारी हेडपंप ,बिना हैंडपंप का इस्तेमाल किए ही अनवरत पानी की धार निकल रही है। एक दो घंटे के लिए नहीं बल्कि लगातार पानी की धार बहते रहने से लोगों में कौतूहल है। वहीं, ग्रामीणों के लिए यह किसी हैरत से कम नहीं है। हैंडपंप से निकला हुआ पानी गंदा नहीं बल्कि पेयजल की तरह साफ है।बारिश के चलते भूमिगत जलस्तर में तेजी से सुधार हो रहा है। जलस्तर बढऩे से पानी का दबाव जमीन के ऊपर की तरफ उठ रहा है। इस वजह से हैंडपंप एवं बोर से पानी स्वत: निकलने की घटनाएं भी सामने आ रही है। हालांकि लोग इसे चमत्कार मान रहे हैं पं भविष्य श्रोती ने हैंडपंप के पास जमा लोगो से कहा कि यह एक सामान्य प्रक्रिया है। इसे आर्टिजन बोर कहा जाता है। उदाहरण के तौर पर बारिश के चलते जमीन के अंदर किसी एक जगह पर ढेर सारा पानी जमा हो जाता है और लगातार पानी जमा होने के कारण अंदर ही अंदर दबाव बढऩे लगता है। जब पानी का दबाव काफी ज्यादा हो जाता है तो वह ऊपर की तरफ उठने की कोशिश करताहै। ऐसे में दबाव क्षेत्र के आसपास यदि कोई बोर या ट्यूबवैल होता है तो पानी उसके अंदर से बाहर निकल आता है। सामान्य शब्दों में कहा जाए तो एक ट्यूब के अंदर यदि हवा भर दी जाए और उसमें एक छेद किया जाए तो रास्ता मिलने पर अंदर की हवां तेजी से छेद से होकर बाहर निकल जाती है। ठीक यहीं प्रक्रिया पानी के साथ होती है दबाव बढऩे पर रास्ता मिलता है तो पानी स्वत: बाहर निकल आता है।