सभी विभाग प्रमुख अधिकारीवार करें सीएम हेल्पलाईन का रिव्यू - कलेक्टर श्री मिश्रा

 

सभी विभाग प्रमुख अधिकारीवार करें सीएम हेल्पलाईन का रिव्यू - कलेक्टर श्री मिश्रा
एैसे प्लॉट जहां पानी भरा हुआ है, उनके मालिकों पर करें कार्रवाई समय सीमा के प्रकरणों की समीक्षा बैठक आयोजित
कटनी | 

सीएम हेल्पलाईन में प्राप्त शिकायतों का गंभीरता से निराकरण जिला अधिकारी करें। सभी विभाग प्रमुख अधिकारीवार सीएम हेल्पलाईन का रिव्यू सतत् रुप से करें। यह स्पष्ट निर्देश कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने समय सीमा की बैठक में दिये। बैठक का आयोजन सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में हुआ। श्री मिश्रा ने सीएम हेल्पलाईन पर आने वाली शिकायतों की विस्तार से समीक्षा टीएल में की।
            समय सीमा की बैठक में जिला अधिकारियों को सीएम हेल्पलाईन की शिकायतों के निराकरण में अच्छा कार्य करने वाले लोक सेवकों को प्रोत्साहित करने के निर्देश कार्यालय प्रमुखों को श्री मिश्रा ने दिये। उन्होने कहा कि जिन अधिकारियों का डिस्पोजल रेट उन्हें कारण बताओ सूचना पत्र जारी करें। विभागीय गतिविधियों की मॉनीटरिंग के लिये भी सभी कार्यालय प्रमुखों को कलेक्टर श्री मिश्रा ने निर्देशित किया।
            शहर में नेकी की दीवार स्थापित करने की दिशा में नगर निगम द्वारा की गई कार्यवाही की जानकारी टीएल मीटिंग में निगम आयुक्त द्वारा दी गई। जिस पर जनसहभागिता से इसे प्रभावी रुप से प्रारंभ कराने की दिशा में कार्य करने की बात कलेक्टर श्री मिश्रा ने कही।
            एैसे खाली प्लॉटों जहां पर पानी भरा हुआ है, और मालिकों द्वारा रखरखाव का ध्यान नहीं रखा जा रहा है, जिससे डेंगू के लार्वा पनपने की संभावना अधिक है, उन पर एसडीएम एवं नगर निगम को कार्रवाई करने के निर्देश भी मीटिंग में कलेक्टर ने दिये। किसी भी विभाग या उद्योग को शासकीय प्रक्रिया से किये जाने वाले भूमि आवंटन की प्रक्रिया के लिये सिंगल विण्डो एप्रोच की व्यवस्था तैयार करने के लिये भी संबंधितों को कलेक्टर ने निर्देशित किया।
            वेक्सीनेशन महा-अभियान का रिव्यू भी टाईम लिमिट की बैठक में किया गया। कलेक्टर श्री मिश्रा ने बताया कि 27 सितम्बर तक जिले में फर्स्ट डोज का शत्-प्रतिशत वेक्सीनेशन किया जाना है। सभी एसडीएम अपने-अपने क्षेत्रों में इसकी तैयारी कर लें। अपनी कार्य योजना तैयार करें। डोर-टू-डोज संपर्क कर विशेष अभियान चलाकर वेक्सीनेशन कार्य किया जाये।
            बैठक में सीएम मॉनिट, लोक सेवा गारंटी के तहत समय बाह्य प्रकरण, सेन्ट्रल पीजी सहित अन्य संबंधित विषयों पर विस्तृत समीक्षा बैठक में कलेक्टर श्री मिश्रा द्वारा की गई। इस दौरान बैठक में सीईओ जिला पंचायत जगदीश चन्द्र गोमे, अपर कलेक्टर रोमोनुस टोप्पो सहित अन्य विभागीय अधिकारी भी मौजूद रहे।