बैतूल-परासिया राज्य मार्ग पर को सुविधाजनक बनाने आप पार्टी ने मप्र सड़क विकास निगम संभागीय प्रबंध निदेशक के नाम सारनी एसडीओपी को सौपा ज्ञापन
बैतूल/सारनी। कैलाश पाटील
आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष ने बताया की बैतूल जिले में म.प्र.स.वि.नि.के द्वारा जो दिलीप बिल्डकॉन कंपनी से बैतूल-परासिया राज्य मार्ग क्रमांक 45 का 124 किलोमीटर दूरी सड़क का निर्माण कार्य कराया गया हैं। उक्त राज्य मार्ग में कुछ स्थानों में सड़कों की हालत बेहद खराब हो गई हैं। मार्ग के अंतर्गत आने वाले चौक चौराहों, घाट-स्थलों, मोड़-स्थलों, पुल-पुलिया पर सूचनात्मक, आदेशात्मक, चेतावनी सांकेतिक बोर्ड, घाट व मोड़ पर कई स्थानों पर रेलिंग की व्यवस्था न होने के कारण व कई स्थानों पर लापरवाही पूर्वक भारी वाहन खड़ा करके राज्य मार्ग के सड़क सीमा पर इन भारी वाहनों को पार्किंग स्थल जैसा बना दिया गया हैं जिससे लगातार सड़क दुर्घटना होने की संभावना बढ़ रही हैं और इससे पूर्व में कई लोगों की जान भी जा चुकी हैं।
नर्मदापुरम संभागीय प्रबन्ध निदेशक महोदय से बैतूल-परासिया राज्य मार्ग क्रमांक 45 में समस्त निजी,
व्यावसायिक, लोडिंग वाहनों से होने वाली सड़क दुर्घटना को रोकने व सुखमय यात्रा का ध्यान हुए सड़को में जो गढ्ढे व दरारे अा गई हैं उस सड़क को सुविधाजनक बनाया जाए व सांकेतिक बोर्डो, घाट-मोड़ पर रेलिंग की उचित व्यवस्था गलत तरीके से मार्ग पर व सड़क के दोनों ओर आपके अधीनस्थ आने वाले फुटपाथ क्षेत्र के सड़क किनारे खड़े वाहनों को तत्काल हटाए जाने के लिए पार्टी के पदाधिकारियों के द्वारा थाना सारनी में ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें जिला अध्यक्ष अजय सोनी, जिला कार्यकारिणी सदस्य प्रीतम भूमरकर, संतोष मुजमूले, शहनवाज अली पार्टी के युवा ग्रामीण नेता गोलू मर्सकोले उपस्थित रहें।