अभिभाषक संघ के द्वारा एसडीएम पर लगाए अभद्रता के आरोप*
लोकेशन: कन्नौद


*अभिभाषक संघ के द्वारा एसडीएम पर लगाए अभद्रता के आरोप


कन्नोद।अभिभाषक संघ द्वारा न्यायालय परिसर से नारेबाजी करते हुए एसडीएम कार्यालय तक रैली निकालकर कलेक्टर देवास के नाम नायब तहसीलदार अविनाश सुनानिया को ज्ञापन दिया है। अभिभाषक संघ ने ज्ञापन के माध्यम से आरोप लगाते हुए बताया कि एसडीम प्रिया वर्मा के द्वारा राजस्व न्यायालय में सुनवाई के दौरान अभिभाषक संघ के दिनेश चंद्र तिवारी से अभद्रता की गई और बोर्ड पियुन के द्वारा वरिष्ठ अभिभाषक दिनेश चंद्र तिवारी को न्यायालय से बाहर निकाल दिया है। 
अभिभाषक संघ द्वारा सर्वसम्मति से एसडीएम प्रिया वर्मा के विरुद्ध निंदा प्रस्ताव पारित किया गया है। एसडीएम प्रिया वर्मा द्वारा उनके द्वारा किए गए दुर्व्यवहार के संबंध में शीघ्र क्षमा याचना नहीं की गई तो अभिभाषक संघ कन्नौद द्वारा एसडीएम न्यायालय का बहिष्कार किया जाएगा और उसके पश्चात अनिश्चितकालीन अन्य उचित आंदोलन किया जाएगा ज्ञापन देते समय अभिभाषक संघ के अध्यक्ष केदार पटेल, सुनील वर्मा, भारत भूषण शर्मा, सादिक खान, अजगर अली, राजगोपाल सोमानी, राम प्रसाद यादव, अनिल तिवारी, दाऊद खान, सहित कई वरिष्ठ एवं युवा अभिभाषक मौजूद थे। ज्ञापन देने के बाद अभिभाषक संघ के अध्यक्ष केदार पटेल एवं दिनेश तिवारी ने प्रेस वार्ता कर अपनी बात रखते हुए आक्रोश व्यक्त किया है।

एसडीम प्रिया वर्मा से अभिभाषक के साथ हुई घटना को लेकर हमारे संवाददाता को बताया कि 
 माननीय न्यायालय में मुझे उंगली दिखा दिखा कर मुझसे बदतमीजी की गई समझाने पर भी बदतमीजी करने से बाज नहीं आए। न्यायालय की अवमानना की गई हैऔर अभिभाषक संघ के द्वारा जो रैली निकाली गई है उसकी अनुमति नहीं ली गई थी जिले में 144 धारा लगी हुई है। बिना अनुमति के रैली निकाली ही 144 धारा करो उल्लंघन हुआ है। वैधानिक कार्रवाई के लिए वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया जा रहा है।


कन्नौद ।से श्रीकांत पुरोहित की रिपोर्ट
Popular posts
जिला पंचायत नर्मदापुरम में *मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के स्थापना दिवस* के अवसर पर आयोजित स्वैच्छिकता पर्व के अंतर्गत जिला स्तरीय संगोष्ठी का‌ आयोजन किया।
चित्र
लगातार हो रही बारिश के चलते जनपद चमोली के ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोगों का जनजीवन हुआ प्रभावित*
चित्र
एल एफ एस पाथाखेड़ा के 13 मेधावी छात्र लैपटॉप राशि से लाभान्वित।
चित्र
कुंवारी कन्याएं पीपल पूजन को इस महीने में श्रेष्ठ मानती है
जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी ने राजनीतिक दलों की मौजूदगी में किया ईवीएम वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण*
चित्र