कलेक्टर होशंगाबाद श्री नीरज कुमार सिंह के निर्देश पर एवं जिला आबकारी अधिकारी श्री अरविंद सागर के मार्गदर्शन में
होशंगाबाद के ग्राम गनेरा में आबकारी दल द्वारा चिन्हित स्थलों पर छापामार कार्यवाही की गई |आज की कार्यवाही में 300 किलोग्राम महुआ लाहन एवं 15 लीटर महुआ से बनी हथभट्टी शराब जप्त कर मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34.1 (क) के तहत 2 प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिए गए| आज की कार्यवाही में आबकारी मुख्यआरक्षक रामदत्त शर्मा, आबकारी आरक्षक नर्मदा प्रसाद मेहरा एवं विकास लोखंडे का सराहनीय योगदान रहा| आबकारी विभाग द्वारा प्राप्त सूचनाओं पर सख्त कार्रवाई में जारी रहेगी|