पात्रतानुसार कोरोना वैक्सीन लगवायें-कलेक्टर

 

पात्रतानुसार कोरोना वैक्सीन लगवायें-कलेक्टर
-


पन्ना | 
कलेक्टर श्री संजय कुमार मिश्र ने लोगों से अपील करते हुये कहां है कि 18 वर्ष से ऊपर की आयु वाले सभी लोग कोरोना वैक्सीन लगवायें। वैक्सीन लगाने का कार्य वैक्सीन दलों द्वारा मतदान केन्द्रों एवं घर-घर जाकर लगाया जा रहा है। आप सभी के सहयोग से वैक्सीन की प्रथम खुरांक लगानें में सफलता मिली है।
उन्होंने सभी से अपील करते हुये कहां है कि जिन लोगों को प्रथम खुरांक लग चुकी है। वे दूसरी खुरांक का टीका लगवायें। जिन लोगों ने अभी तक प्रथम खुरांक किसी कारणवस नहीं लगवायी है। वे प्रथम खुरांक लगवाने के बाद निर्धारित समय सीमा में दूसरी खुराक  लगवा लेवें।
उन्होंने जिले के समस्त जनप्रतिनिधियों, समाज सेवियों, धर्माचार्यो, समाज प्रमुखों, अधिकारियों-कर्मचारियों से अपील करते हुये कहां है कि आप के जान पहंचान व आस-पास कोई भी व्यक्ति कोरोना वैक्सीन लगवाने से वंचित न रहे। इसके लिये लोगों को कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिये प्रेरित करें। यह एक पुण्य का कार्य है। इसमें सभी की सहभागिता अपेक्षित है। कोरोना महामारी अभी खत्म नहीं हुई है। इसके बचाव के लिये कोरोना वैक्सीन लगवाना सभी के लिये आवश्यक है।
Popular posts
बोरदेही बायपास रविदास मोहल्ला पर गंदा पानी बहने से दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ा
चित्र
भारत दर्शन - शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम में जउमावि बमोथ से छात्र प्रतिमन व छात्रा निकिता का हुआ चयन
चित्र
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने चमोली जिले के 5 पुलों का वर्चुअली उद्घाटन किया*
चित्र
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (ठकुराई गुट ) के मिर्जापुर जनपद के जिला संयोजक बनाये गए शुभेन्द्र शरण त्रिपाठी।
चित्र
जिलाधिकारी ने सभी निर्वाचक पंजीकरण अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए विधानसभावार एसआईआर कार्य की प्रगति विस्तार से समीक्षा की*
चित्र