आउटसोर्स कर्मचारियों द्वारा अपनी कुछ मांगो को लेकर ज्ञापन दिया गया
आज जिला विधुत मंडल कार्यालय शांति नगर में श्री मान अधीक्षण अभियंता महोदय जी को विधुत मंडल में कार्य करने वाले आउटसोर्स कर्मचारियों द्वारा अपनी कुछ मांगो को लेकर ज्ञापन दिया गया जिसमें आउटसोर्स कंपनी ट्रिग डिटेक्टिव जिसका टेंडर 1 अप्रैल 2021 से प्रारम्भ हुआ है जिसमे की कंपनी द्वारा अपने कर्मचारियों को
आज तक ज्वाइनिंग लेटर,पहचान पत्र ,कर्मचारियों की वर्दी ,सुरक्षा उपकरण,कर्मचारियों का बीमा ,कर्मचारियों का PF फन्ड नही दिया गया ,कंपनी महीने के 30 दिन काम करवाती है
और वेतन कुल 26 दिनों का ही दिया जाता है जो वेतन दिया जाता है वह भी किसी निश्चित समय पर नही मिलता जिस कारण इन्हें कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है ,इसके पहले भी पिछले पिछले 3 सालों तक प्राइम वन वर्कफोर्स प्रा. लि.कंपनी का ठेका था जिसमे भी कर्मचारियों से 30 दिन कार्य करवाकर कुल 26 दिनों का वेतन दिया जाता था ,जिसके लिए कर्मचारियों द्वारा पूर्व में भी ज्ञापन दिए गए जिसमे अधिकारियों द्वारा कोई कार्यवाही नही की गई ,उल्टा नोकरी से निकालने की धमकी देकर कर्मचारियों का जमकर शोषण किया जाता रहा है ,और किया जा रहा है इसमें ये कहना गलत नही होगा कि ये सब खेल कंपनियों और अधिकारियों की मिली भगत से खेला जा रहा है जिसमे बेचारे गरीब आउटसोर्स कर्मचारी परेसान हो रहे हैं