अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज महिला मोर्चा कटनी द्वारा* ब्राह्मण महिला शिक्षिका सम्मान समारोह आयोजित
अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज महिला मोर्चा कटनी द्वारा* 
ब्राह्मण महिला शिक्षिका सम्मान समारोह आयोजित कार्यक्रम में सेवाभावी समाजसेवी व अधिवक्ता रेखा अंजू तिवारी ने लिया दृढ़ संकल्प,,,, बेसहारा अनाथ बच्चों एवं महिलाओं व बेटियों को आत्मनिर्भर बनाने व सुरक्षित रखने हेतु निशुल्क केस लड़ेगी,,, और उन्हें जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ उठाने हेतु प्रेरित किया,, इस दौरान कटनी जिले की विभिन्न स्कूलों में उत्कृष्ट कार्यों हेतु मातृशक्तियों का,,,,,, ।
*हिंदी दिवस पर जिन  शिक्षिकाओं का सम्मान हुआ है उनके नाम इस प्रकार हैं*                  , 
1-- *डॉ श्रीमती दीप्ति पांडेय* 
*सीनियर शिक्षिका बार्डसले* 
*इंग्लिश मीडियम स्कूल* *कटनी*
2---श्रीमती छाया दुबे रिटायर्ड शिक्षिका शासकीय निषाद शाला* 
3---आदरणीया श्रीमती शांति तिवारी जी* *रिटायर्ड शिक्षिका दिगम्बर जैन शिक्षा संस्था*
4---श्रीमती नमिता दुबे वरिष्ठ शिक्षिका साधूराम हाई स्कूल* 
5-----श्रीमती अनामिका मिश्रा डायरेक्टर अनामिका एकेडमी*
6---श्रीमती पूर्णा तिवारी *शिक्षिका शासकीय स्कूल* 
7---श्रीमती मीना शुक्ला शिक्षिका महिला एवं बाल विकास विभाग* 
8--श्रीमती रीता दुबे शिक्षिका*
*आँगन बाड़ी ग्रामीण जिला* *अध्यक्ष महिला मोर्चा, सहित सेवाभावी समाजसेवी व अधिवक्ता श्रीमती रेखा अंजू तिवारी को उनके द्वारा किए गए कार्यों हेतु माल्यार्पण कर, श्रीफल व कलम भेंट कर सम्मानित,, किया गया तत्पश्चात् उपस्थित अतिथियों का स्वागत अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष सहित सभी पदाधिकारियों ने मिलकर रोली तिलक व माल्यार्पण कर श्रीफल व कलम भेंट कर सम्मानित किया गया* 
उपरोक्त कार्यक्रम सुश्री मीरा भार्गव के संयोजन और निर्देशन में नई बस्ती स्थित श्रीमती लक्ष्मी दीक्षित जी के निवास लक्ष्मी भवन में बहुत उल्लास पूर्वक भव्यता के साथ हुआ कार्यक्रम का कुशल संचालन समाजसेवी व अधिवक्ता श्रीमती रेखा अंजू तिवारी द्वारा किया गया ।
कार्यक्रम की मुख्यातिथि वयोवृद्ध समाजसेवी श्रीमती सावित्री देवी दीक्षित एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता संभागीय महामंत्री श्रीमती मनीषा प्यासी ने की और विशिष्ट अतिथि श्रीमति अनुराधा दीक्षित, श्रीमती मनोरमा पाठक,रही कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सहित सभी पदाधिकारियों ने मिलकर सर्वप्रथम मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर माल्यार्पण किया गया तत्पश्चात समाजसेवी रेखा अंजू तिवारी द्वारा अपने ओजस्वी वाणी में स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया कार्यक्रम में  उपस्थित सभी महिलाओं का आभार व्यक्त जिला उपाध्यक्ष श्रीमती ममता गर्ग ने किया उक्त कार्यक्रम में विशेष सराहनीय सहयोग  श्रीमती शशि दुबे, कार्यक्रम की प्रभारी समाजसेवी श्रीमती लक्ष्मी दीक्षित रही
विशेष उपस्थिति श्रीमती शांति शर्मा , श्रीमती आराधना दीक्षित , श्रीमती दीपा पांडे, श्रीमती कविता शुक्ला, श्रीमती संध्या मिश्रा सहित सभी अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज महिला मोर्चा पदाधिकारियों की गरिमामय उपस्थिति में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।,