जसराना क्षेत्र के नगला हंसी में डेंगू वायरस की चपेट में आया

 जसराना क्षेत्र के नगला हंसी में डेंगू वायरस की चपेट में आया


अंशु कुमार पुत्र विजय सिंह  18 बर्ष युवक ग्रामीणों ने बताया कि गांव में घर-घर में एक दो लोग चारपाई पर पड़े हैं हर घर में इस बीमारी का कोई न कोई मरीज पड़ा हुआ है ना तो इस गांव में कीटनाशक दवाई का छिड़काव हुआ है और ना ही यहां कोई भी डॉक्टर की टीम  जांच के लिए आई है गांव की गलियों में बड़ा गंदा पानी और आसपास दवाई का छिड़काव हो रहा है लेकिन इस गांव में किसी भी प्रकार किसी भी दवाई का छिड़काव नहीं किया गया है सरकार द्वारा बीमारी से निपटने के लिए ब्लॉक एवं तहसील एवं जिला से कीटनाशक दवाई वह डॉक्टरों की टीम को लगाया गया है स्वच्छता मिशन के लिए सरकार काफी कोशिश कर रही है फिर भी इस गांव में सरकार द्वारा दी गई स्वच्छता मिशन के तहत कोई भी कार्रवाई नहीं हो रही है यही कारण है की बीमारी से आज एक बच्चे की जान चली गई और भी काफी लोग डेंगू वायरस की चपेट में है


रिपोर्ट कैलाश राजपूत