जनपद के सभी विकास खण्डों में गरीब कल्याण दिवस का किया गया आयोजन
कौशाम्बी, की खबरें
जनपद के सभी विकास खण्डों में गरीब कल्याण दिवस का किया गया आयोजन
मा0 विधायक एवं जिलाधिकारी द्वारा विभिन्न विभागों द्वारा लगायी गयी विभागीय योजनाओं की स्टॉलों का किया गया अवलोकन 

विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं के पात्र लाभार्थियों को आर्थिक सहायता/स्वीकृत प्रमाण पत्र किये गये वितरित

पात्र दिब्यांगजनों को ट्राई साइकिल किया गया वितरित

गरीबों के कल्याण के लिए सरकार ने बहुत सी योजनायें संचालित की ह-मा0 विधायक

कौशाम्बी जनपद का हो रहा चहुॅमुखी विकास-मा0 विधायक

शासन के निर्देशानुसार पं0 दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती के अवसर पर जनपद के सभी विकास खण्डों में गरीब कल्याण दिवस के रूप में कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें सरकार द्वारा गरीबों के कल्याण हेतु संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी जन सामान्य तक पहुंचाने हेतु विभागीय स्टाल लगाये गये एवं पात्र लाभार्थियों का विभिन्न योजनाओं के तहत पंजीकरण भी किया गया। मा0 विधायक मंझनपुर श्री लाल बहादुर एवं जिलाधिकारी श्री सुजीत कुमार द्वारा विकास खण्ड मंझनपुर में विभिन्न विभागों द्वारा लगायी गयी विभागीय योजनाओं की स्टॉलों का अवलोकन किया गया।
कार्यक्रम में मा0 विधायक एवं जिलाधिकारी द्वारा समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना के 05 लाभार्थियों, अनुसूचित जाति शादी अनुदान योजना के 02 व सामान्य वर्ग शादी अनुदान योजना के 02 लाभार्थियों को आर्थिक सहायता स्वीकृत प्रमाण पत्र एवं राष्ट्रीय बृद्धावस्था पेंशन योजना के 05 लाभार्थियों को स्वीकृत प्रमाण पत्र वितरित किये गये। इसी प्रकार दिब्यांगजन विभाग द्वारा संचालित कृत्रिम उपकरण योजना के तहत 15 लाभार्थियों को ट्राई साइकिल, प्रधानमंत्री आवास योजना एवं मुख्यमंत्री आवास योजना के कुल 15 लाभार्थियों को आवास स्वीकृति प्रमाण पत्र, खादी ग्रामोद्योग विभाग द्वारा संचालित प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना के 08 लाभार्थियों को स्वीकृति प्रमाण पत्र, अन्य पिछड़ा वर्ग शादी अनुदान योजना के 02 लाभार्थियों को रूपये 20-20 हजार की आर्थिक सहायता की स्वीकृति प्रमाण पत्र एवं अल्पसंख्यक शादी अनुदान योजना के 10 लाभार्थियों को आर्थिक सहायता प्रमाण पत्र वितरित किये गये तथा विधवा पेंशन एवं कन्या सुमंगला योजना के लाभार्थियो को स्वीकृत प्रमाण पत्र एवं कृषि विभाग द्वारा संचालित विभिन्न कृषि यंत्रों पर अनुदान योजना के तहत कृषि यंत्र एन0एस0स्प्रेयर के 04 लाभार्थियों, पैडी चापर एवं मल्चर के 01-01 लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किये गये। 
कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए मा0 विधायक ने कहा कि पं0 दीनदयाल उपाध्याय जी एकात्म मानववाद एवं अन्त्योदय के प्रणेता है। जिन्होंने हर गरीब को समृद्धशाली बनाने के लिए अपना पूरा जीवन समाज सेवा में लगा दिया। वे गरीबों के मसीहा थे। मा0 प्रधानमंत्री एवं मा0 मुख्यमंत्री जी पं0 दीनदयाल उपाध्याय जी के पदचिन्हों पर चलकर गरीबो के कल्याण के लिए निरन्तर कार्य कर रहे है। सरकार ने बहुत सी योजनायें गरीबों के कल्याण के लिए संचालित की हैं। उन्होने कहा कि मा0 मुख्यमंत्री जी ने उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने का कार्य किया है। केन्द्र व प्रदेश सरकार ने महिलओ को स्वावलम्बी व आत्मनिर्भर तथा उनकी सुरक्षा के लिए अनेक योजनायें यथा बेटी बचाओ-बेटी पढाओं, कन्या सुमंगला योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत स्वयं सहायता समूह एवं मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना आदि संचालित की गयी है। सरकार आज बेटियों के शादी की चिन्ता कर रही है, जिसके फलस्वरूप मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना संचालित की गयी है।


मा0 विधायक ने कहा कि सभी ग्राम पंचायतों में पंचायत सेवक की नियुक्ति की जा रही है। सभी लोगों को उनके ग्राम पंचायत में भी विभिन्न योजनाओं की जानकारी के साथ ही पात्र लोगों को विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित किये जाने हेतु आवेदन फार्म/पंजीकरण भी किया जायेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार बनने के साथ ही जनपद कौशाम्बी के सर्वांगीण विकास के लिए अनेक विकास कार्य प्रारम्भ किये गये, जिनमें से कई विकास कार्य पूर्ण भी हो चुके है। उन्होने कहा कि जनपद में सड़कों का चौडीकरण, फोरलैन सड़को का निर्माण, पुलों का निर्माण, ओवरब्रिज का निर्माण, परिवहन डिपो एवं मेडिकल कालेज सहित अनेक विकास कार्य किये जा रहे है। मंझनपुर नगर पंचायत को नगर पालिका का दर्जा का दिलाया गया। सभी गांवो मे ंपात्र लोगों को निःशुल्क विद्युत कनेक्शन दिया गया। कौशाम्बी जनपद का चहुमुखी विकास हो रहा है, आने वाले समय में कौशाम्बी के विकास के लिए और अनेक विकास कार्य कराये जायेंगे।  उन्होने उपस्थित जनसमूह से केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा संचालित महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ उठाने का आग्रह किया। 
जिलाधिकारी ने कहा कि सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी आमजन तक पहुंचाने एवं पात्र व्यक्तियों को विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित किये जाने हेतु शासन के निर्देशानुसार जनपद के सभी विकास खण्डों में गरीब कल्याण दिवस का आयोजन किया जा रहा है। उन्होने उपस्थित जनसमूह से सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं में आवेदन कर लाभ उठाने का आग्रह करते हुए कहा कि वे अपने-अपने गांवो के अन्य लोगों को भी विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान करें, जिससे वे लोग भी जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित हो सकें। उन्होने कहा कि सभी पात्र व्यक्तियों को विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित किया जायेगा। उन्होने कहा कि मतदाता पुनरीक्षण का कार्य चल रहा है, जिन्होंने 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर ली है तथा मतदाता सूची में नाम दर्ज नहीं है, वे फार्म-06 भरकर अपना नाम मतदाता सूची में अवश्य दर्ज करायें। 
इस अवसर पर मुख्य विकास आधिकारी श्री शशिकांत त्रिपाठी सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।                                              
   यूपी स्टेट से मिडिया प्रभारी पवन मिश्रा की रिपोर्ट