प्रभारी मंत्री श्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा किया गया पौधरोपण
जिले में मनरेगा अंतर्गत रोपित किये गए 5875 पौधे
वृक्ष सदैव हमारे साथी रहे हैं,कोरोना काल में इनकी उपयोगिता उभरकर सामने आयी है। हरित वातावरण न केवल हमारे मन को प्रफुल्लित करता है वरन् हमारे स्वास्थ्य के लिये भी वरदान होता है, इसलिये सभी का कर्त्तव्य है कि अनिवार्य रूप से पौधौं का रोपण करें। यह बात म0प्र0 शासन के खनिज साधन एवं श्रम विभाग मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा होशंगाबाद जनपद के ग्राम पंचायत रायपुर में मनरेगा अंतर्गत आयोेजित सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान कही गयी। ज्ञात हो कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के 71 वे जन्म दिवस के अवसर म.प्र शासन द्वारा महात्मा गांधी नरेगा योजना अंतर्गत ग्राम पंचायतों में सघन सामुदायिक वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसी अनुक्रम में होशंगाबाद की ग्राम पंचायत रायपुर के दिवस बसेरा परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री कुशल पटेल, विधायक श्री सीतासरन शर्मा ,सोहागपुर विधायक श्री विजयपाल सिंह ,सिवनीमालवा विधायक प्रेमशंकर वर्मा, श्रीमती माया नारोलिया, श्री माधवदास अग्रवाल, श्री हरि जायसवाल, कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह , पुलिस अधीक्षक श्री गुरूकरण सिंह द्वारा दिवस बसेरा परिसर में पौधरोपण किया गया । प्रभारी मंत्री श्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा अमरूद के पौधे का रोपण किया गया । इस अवसर पर स्थानीय विधायक श्री सीतासरन शर्मा द्वारा बान्द्राभान के ऐतिहासिक महत्व से सभी को अवगत कराया गया तथा वृक्षारोपण कर पर्यावरण को सुधारने व पौधौं की उत्तरजीविता सुनिश्चित करने का संदेश भी सभी को दिया गया। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री श्री सिंह ने स्वच्छता वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री मनोज सरियाम द्वारा सभी को अवगत कराया गया कि माननीय प्रधानमंत्री जी के 71 वें जन्मदिवस के अवसर पर जिले में विभिन्न ग्राम पंचायतों को समाहित करते हुये कुल 34 क्लस्टर का निर्माण किया गया है, इन 34 क्लस्टर के 37 स्थानों पर 17 सितम्बर को कुल 5875 पौधों का रोपण माननीय जन प्रतिनिधिगण व स्थानीय ग्रामीणों की सहभागिता के साथ उत्साह पूर्वक किया गया है।