टीकाकरण केंद्रों पर अनुपस्थित रहे 68 सीएचओ का कटेगा एक दिन का वेतन
*टीकाकरण केंद्रों पर अनुपस्थित रहे 68 सीएचओ का कटेगा  एक दिन का वेतन 

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रदीप मोजेस ने 22 सितम्बर को टीकाकरण केंद्रों पर अनुपस्थित रहे जिले के विभिन्न ब्लॉकों के 68 सीएचओ ( कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर) का 1 दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए है।   
 बुधवार को संचालित गर्भवती एवं धात्री महिलाओं के विशेष कोविड टीकाकरण अभियान में जिले के सभी ब्लॉकों में पदस्थ 68 सीएचओ द्वारा टीकककर्ण केंद्र पर अनुपस्थित रहे , जिससे टीकाकरण कार्य बाधित होने के कारण गर्भवती तथा धात्री महिलाओं की जांच व कोविड टीकाकरण नही हो पाया, जिस पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी  द्वारा कार्यवाही कर  सभी सीएचओ का एक दिन का वेतन/मानदेय काटा गया है। उल्लेखनीय है की मिशन संचालक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा सभी सीएचओ को निर्देशित किया गया है कि वे प्रथम डोज का लक्ष्य पूरा करने के लिए अनिवार्य रूप से वैक्सीनेटर एवं वेरीफायर दोनों के रूप में कार्य करेंगे।