नपा चेयरपर्सन रिचा पाहवा ने नारियल फोड़कर 3 गलियों के निर्माण का किया श्रीगणेश

नपा चेयरपर्सन रिचा पाहवा ने नारियल फोड़कर 3 गलियों के निर्माण का किया श्रीगणेश


बराड़ा के विकास में नहीं आने दी जाएगी कोई कमी : रिचा पाहवा

बराड़ा, (जयबीर राणा थंबड़)।‌ बराड़ा नगरपालिका में गलियों नालियों के निर्माण सहित सभी विकास कार्य युद्धस्तर पर शुरू किये जा रहे हैं और आज नपा चेयरपर्सन रिचा पाहवा ने वार्ड नंबर 10 की 3 गलियों के निर्माण का श्रीगणेश किया। नगरपालिका चेयरपर्सन रिचा पाहवा ने बराड़ा के वार्ड नंबर 10 में गलियों के निर्माण कार्य का शुभारंभ करते हुए कहा कि पिछले काफी समय से वार्ड वासियों द्वारा इन गलियों के निर्माण की मांग की जा रही थी आज इन गलियों के निर्माण से वार्ड वासियों की बहुत पुरानी मांग पूरी होने जा रही है और इसी के साथ इस क्षेत्र की सीवरेज नालियों और लाइट की जो भी समस्या होगी उसे भी शीघ्र ही निपटा दिया जाएगा। उन्होंने सभी नगरवासियों को बराड़ा के विकास में सहयोगी होने पर शुभकामनाएं दी। रिचा पाहवा ने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्व में समूचे हरियाणा में विकास की गंगा बह रही है और बिना भेदभाव के विकास कार्य किए जा रहे हैं। नपा चेयरपर्सन ने कहा कि किसी वार्ड वासी को कोई समस्या है तो मुझे बराड़ा नगरपालिका आफिस में आकर मिले, जल्द ही एक दिन तय करके बराड़ा के सभी वार्डो में जो समस्या है वह सुनी जायेगी और दूर की जायेगी। इस अवसर पर नगर पार्षद परमजीत सिंह दातला (प्रिंस) ने नगरपालिका चेयरपर्सन रिचा पाहवा का स्वागत करते हुए वार्ड के विकास कार्य आरंभ करवाने के लिए धन्यवाद किया और भविष्य में भी वार्ड में विकास कार्य जारी रहने की आशा जताई।

इस अवसर पर बराड़ा भाजपा मंडल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष हन्नी पाहवा, सोनू कटरिया, अशोक कटरिया, सुभाष कटरिया, राजिंदर कटरिया, महिन्दर पाहवा, चरणजीत अरोड़ा, रिंकी दायरा, गौरव यादव, जगदीश, मोनू, अंग्रेज, पनु संधू आदि मौजूद रहे।

आदि उपस्थित रहे।