3 सितंबर को सारनी में खाटू श्याम कीर्तन का सारनी में होगा आयोजन।
3 सितंबर को सारनी में खाटू श्याम कीर्तन का सारनी में होगा आयोजन।


सारनी। कैलाश पाटील 

खाटू श्याम सेवा समिति सारणी द्वारा 3 सितंबर शुक्रवार एकादशी के पावन दिन पर बाबा मठारदेव तलहटी मंदिर हॉल में खाटू श्याम बाबा के कीर्तन का आयोजन रखा गया है।खाटू श्याम बाबा समिति के प्रवीण सोनी, गोलू राजपूत, मुन्ना कोसे, विमलेश गुप्ता ने बताया की गुलाब बारसे, पूनम और सोनम ब्राहमे दिलीप बारस्कर बाबा के भजनों की प्रस्तुति देंगे सुबह 10:00 बजे पाथाखेड़ा सुभाष नगर से बाबा की निशान यात्रा आरंभ होकर बाबा मठारदेव मंदिर दोपहर 2:00 बजे पहुंचेगी। समिति ने समस्त नगर वासियों से अपील की है कि सपरिवार उपस्थित होकर बाबा के कीर्तन का आनंद लें।