होशंगाबाद। आज होशंगाबाद जिला मुख्यालय के सर्किट हाउस में लोकायुक्त टीम भोपाल द्वारा भ्रष्टाचार संबंधी कैम्प आयोजित किया गयाए विशेष पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त मनु व्यास ने अधीनस्थ स्टाफ के साथ नागरिकों की भ्रष्टाचार संबंधी शिकायतें सुनी। इस कैंप में जिलेभर से आए नागरिकों ने विशेष पुलिस अधीक्षक मनु व्यास से अपने साथ हुए भ्रष्टाचार शिकायतें की। जिसमें कुल 25 भ्रष्टाचार के आवेदन प्राप्त हुए।
मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश उपाध्यक्ष झुग्गी झोपडी प्रकोष्ठ ने सतपुडा टाईगर रिजर्व होश्ंागाबाद के वरिष्ठ अधिकाररीगण एवं ठेकेदाो से सांठ गांठ करते हुये विकास कार्य के नाम पर करोड़ो रूपयो का भ्रष्टाचार होने की बात कही । उन्होने बताया कि 2005 से वर्ष 2020 तक सतपुडा टाईगर रिर्जव के अंतर्गत अति संवेदनशील वनग्रामों का भारत सरकार एवं राज्य सरकार के दिशा निर्देशो पर विस्थापन किया था नीति अनुसार प्रत्येक हितगा्रही को दस लाख रूपये व 2 हेक्टर जमीन भूमि देने का प्रावधान था। इस पूरे मामले में अधिकारीयो एवं कर्मचारीयो की लापरवाही व ठेकेदारो के साथ हुई भ्रष्टाचर की शिकायत की गई। वहीं ग्राम रायपुर से आये नागरिकों ने कहा कि गांव में सहकारी बैंक के कर्मचारियों ने हमारी जमा राशि गबन कर ली है। यह मामला लगभग 4.5 पांच साल पुराना है। हम लोग सालों से अपने साथ हुए भ्रष्टाचार की शिकायतें कई दफाए कलेक्टरए एसपीए जनसुनवाई हर जगह कर चुके हैं लेकिन अभी तक हमें हमारी राशि वापस नहीं मिली। किसी के 1 लाख किसी के 22 लाख किसी के 8 लाख रुपए सहकारी बैंक के कर्मचारियों में गबन किए हैं। रायपुर गांव के लगभग 10 लोग अपनी शिकायत लेकर सर्किट हाउस पहुंचे। वही दूसरी तरफ शांति नगर मोहित होम्स कालोनीनाईजर के द्वारा किस तरह ग्रामीण भोले भाले लोगो की प्लाट पर लोन लेकर फर्जी कूट रजित हस्ताक्षर कर पैसे निकाल कर उनके घारूदा का समना चकना चूर हो गया आर फरियादी के लाखो रूपये कर्ज होने से परिवार अस्थ व्यस्थ हो गया है।
वहीं लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक मनु व्यास ने बताया किए आज हमारे पास भ्रष्टाचार के कुल 25 आवेदन प्राप्त हुए हैं। जिनमें अलग अलग प्रकार के भ्रष्टाचार के मामले शामिल हैं। हमारी टीम द्वारा अब इन मामलों की तहकीकात करेगीए अगर संबंधित मामलों में आरोपीगण दोषी पाए जाते हैं तो उन पर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।
होशंगाबाद: राजेंद्र गोस्वामी की रिपोर्ट