भाजपा नगर मंडल 25 सितंबर को हर बूथ पर मनायेगा पं. दीनदयाल उपाध्याय की जन्मजयंती
कार्यक्रम के लिए बूथों पर बनाये प्रभारी , सहप्रभारी व वक्ता
होशंगाबाद। भारतीय जनता पार्टी के पितृपुरूष पं. दीनदयाल उपाध्याय की जन्मजयंती 25 सितंबर को भाजपा नगर मंडल होशंगाबाद मंडल से सभी बूथों पर पं. दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के कार्यक्रम आयोजित करेगा। मंडल अध्यक्ष सागर शिवहरे ने बताया कि नगर मंडल के सभी 17 वार्डों के बूथों पर पं. दीनदयाल उपाध्याय के जीवन पर प्रकाश डालने एवं उनकी संगठन कार्य करने की शैली के बारे में जानकारी देने पर प्रत्येक बूथों पर वक्ता जाएंगे। इस दौरान मंडल पदाधिकारी व कार्यकर्ता पं. दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण कर उनकी जयंती मनाएंगे। मंडल अध्यक्ष श्री शिवहरे ने बताया कि पं. दीनदयाल उपाध्याय जयंती के कार्यक्रम के लिए वार्डों में प्रभारी और सहप्रभारी बनाएं गए है जो की मंडल के सभी बूथों पर कार्यक्रम आयोजित करेंगे। वार्ड 1 में प्रभारी तेजकुमार गौर , सहप्रभारी ऋषभ शुक्ला , जायबला निगम , वक्ता केशव उर्मिल , वार्ड 2 में प्रभारी योगेश शर्मा , सहप्रभारी पंकज दीक्षित , निशा दुबे , वक्ता प्रमोद सोनी , वार्ड 3 में प्रभारी ममता शर्मा , सहप्रभारी अनुजा मिश्रा , दीपू पालीवाल , वक्ता मोनिका चौकसे , वार्ड 4 में प्रभारी रिंकू जायसवाल , सहप्रभारी ताराचंद कदम , वक्ता मुकेश नागर , वार्ड 5 में प्रभारी विकास राठौर , सहप्रभारी राहुल पटवा , गोविंदा सैनी , वक्ता उमा शिवहरे , वार्ड 6 में प्रभारी अर्पित मालवीय , सहप्रभारी ओम राय , वक्ता चरणजीत सिंह , वार्ड 7 में प्रभारी राजेश रायकवार , सहप्रभारी पुरुषोत्तम यादव , वक्ता लोकेश तिवारी , वार्ड 8 में प्रभारी बद्री केवट , सहप्रभारी अमन दुबे , वक्ता जीतू तिवारी , वार्ड 9 में प्रभारी मनीष परदेशी , सहप्रभारी अर्पित राजपूत , वक्ता प्रकाश तिवारी , वार्ड 10 में प्रभारी डॉ. विमल गोस्वामी , सहप्रभारी रत्नेश दुबे , वक्ता अनिल दुबे , वार्ड 11 में प्रभारी चमनपुरी गोस्वामी , सहप्रभारी गणेश यादव , वक्ता प्रसन्ना हर्णे , वार्ड 12 में प्रभारी देवेंद्र चौरे , सहप्रभारी श्यामू पटेल , वक्ता अनिल बुंदेला , वार्ड 13 में प्रभारी अतुल भंडारी , सहप्रभारी अनिल आर्य , वक्ता रामनरेश चौहान , वार्ड 16 में प्रभारी नर्मदा साहू , सहप्रभारी राजेंद्र दुबे , वक्ता राजेश अत्रे , वार्ड 26 में प्रभारी तपेश गौर , सहप्रभारी माया केवट , अखिलेश निगम , वक्ता राजेश तिवारी , वार्ड 27 में प्रभारी राजेश मांझी , सहप्रभारी बिंदिया मांझी , मनीषा सिंगारिया , वक्ता गोविंद राय , वार्ड 28 में प्रभारी राहुल टहलानी , सहप्रभारी शाहिन अली , राजीव श्रोती , वक्ता राजकुमार चौकसे को बनाया है।
भाजपा नगर मंडल 25 सितंबर को हर बूथ पर मनायेगा पं. दीनदयाल उपाध्याय की जन्मजयंती
• Aankhen crime par