होशंगाबाद में ग्रीष्मकालीन मूँग की हुई रिकार्ड खरीदी
13.06 लाख क्विंटल हुआ मूँग का उपार्जन
होशंगाबाद/ मध्यप्रदेश शासन द्वारा किसानों के हित में समर्थन मूल्य पर ग्रीष्मकालीन मूँग के उपार्जन का एतिहासिक फैसला लेते हुए प्रदेश में मूँग उपार्जन का कार्य 15 जून से 15 सितम्बर 2021 तक किया गया । समर्थन मूल्य पर मूँग उपार्जन का सबसे ज्यादा लाभ होशंगाबाद जिले के किसानों को मिला तथा जिले में उपार्जन कार्य लम्बी अवधि तक अर्थात 15 जून से प्रारंभ होकर उपार्जन की अंतिम तिथि 15 सितम्बर तक किया गया। इस अवधि में जिले के पंजीकृत किसानों से 13.06 लाख क्विंटल मूँग का उपार्जन किया गया जिसमें से 47672 किसानों को रूपये 860.85 करोड़ का भुगतान भी हो चुका है।
उप संचालक कृषि श्री जे आर हेडाऊ ने बताया कि उपार्जन की अंतिम तिथि 15 सितम्बर को जिले के बनखेडी तहसील से संबंधित एक उपर्जन केन्द्र पर अंतिम दिवस में उपस्थित 90 किसानों में से 63 किसानों से खरीदी की गई थी तथा मूँग विक्रय हेतु 30 किसान शेष रह गये थे । शेष रह गये 30 किसानों की मूँग के उपार्जन हेतु कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने निर्देशानुसार शासन को प्रस्ताव भेजा गया जिस पर शासन द्वारा त्वरित निर्णय लेते हुए एक दिन के लिए उपार्जन पोर्टल खोला गया तथा 21 सितम्बर को शेष रहे 30 किसानों में से 20 किसान मूँग फसल लेकर उपार्जन केन्द्र पर उपस्थित हुए इन सभी 20 किसानो की 687.50 क्विंटल मूँग उपार्जन किया गय । अब जिले में कोई भी पात्र किसान मूँग उपार्जन हेतु शेष नहीं है ।