अंबाला, (जयबीर राणा थंबड़)। आदेश अस्पताल एवं मेडिकल कॉलेज मोहड़ी की ओर से विशाल नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन 10 अक्तूबर को गांव ठोल में स्थित आदेश अस्पताल में किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए अस्पताल के प्रबंधक हरिओम गुप्ता ने बताया कि इस शिविर में आदेश अस्पताल के अनुभवी चिकित्सक हृदय रोगियों, जर्नल मेडिसिन, जर्नल सर्जरी, आंख रोग, कान, नाक व गले के रोग, त्वचा एवं चमड़ी रोग, स्त्री रोग, हड्डी रोग एवं दांत रोगियों की जांच की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस कैंप में रोगियों की जांच के साथ दवाईयां भी नि:शुल्क वितरित की जाएंगी। प्रबंधक ने बताया कि ईसीजी व शुगर भी नि:शुल्क जांची जाएगी। हरिओम गुप्ता ने कहा कि आदेश ग्रुप के चेयरमेन डा.एच.एस. गिल की सोच है कि ग्रामीण स्तर पर भी विशेष चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएं इसलिए ग्रामीण आंचल में अस्पताल की ओर से नि:शुल्क जांच शिविर आयोजित किये जा रहे हैं।
आदेश की ओर नि:शुल्क चिकित्सा शिविर 10 को