राजेंद्र गोस्वामी की रिपोर्ट
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्रमोदी गरीबकल्याण अन्य वितरण कार्यक्रम
• Aankhen crime par
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्रमोदी गरीबकल्याण अन्य वितरण कार्यक्रम का ग्राम मडावन में सेवा सहकारी उचित मूल्य की दुकान परकार्यक्रम किया गया इस कार्यक्रम में उपस्थित भारतीय जनता पार्टी के राजेंद्र पुरी गोस्वामीश्री भीम सिंह तोमरआलोक तिवारी जी उपस्थित रहे सेल्समैन दलित दीक्षितएवं राजेंद्र उपाध्याय जी भीकार्यक्रम में उपस्थित रहे श्री राजेंद्र गोस्वामी ने बताया गया कि एक गरीब कल्याण योजनाओं का लाभअंतिम पंक्ति के गरीब व्यक्ति तक पहुंचाने की बातें बताई गई है एवं नरेंद्र मोदी जी द्वारा जो विकास का कार्य लगातार हो रहा है उसका गुणगान भी समस्त भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भी बताया गया है