करतरिया से डुडहा पहुंच मार्ग को कुछ लोगो द्वारा गड्डे खोद कर रास्ते को किया बंद
*करतरिया से डुडहा पहुंच मार्ग को कुछ लोगो द्वारा गड्डे खोद कर रास्ते को किया बंद*

 *आवागमन बंद होने से ग्रामीण परेशान जनमानस में भारी आक्रोश*

 ...................... पन्ना गुनौर विकासखंड के करतरिया ग्राम जाने के लिए आम रास्ता कच्ची सड़क ही एकमात्र विकल्प है जिसे कुछ लोगो द्वारा खोदकर बाधित किया जा रहा है जिससे आवागमन अवरुद्ध हो जाएगा,हल्का पटवारी डुडहा स्थित आराजी से निकले आम रास्ते को कुछ लोग अपनी निजी आराजी बताकर खोद रहे है जबकि इनके द्वारा सीमांकन  कराया गया था जिसमे इनकी जमीन इस मार्ग में नही निकली फिर भी इनके द्वारा मार्ग अवरुद्ध किया जा रहा है जिस पर करतरिया वासियों ने बोला कि आप लोग अपनी संतुष्टि के लिए दुबारा सीमांकन करवा लें और उसके बाद मार्ग अवरुद्ध करे।
रामनारायण प्रजापति,प्रीतम प्रजापति,बृजलाल प्रजापति,आनंदीलाल प्रजापति व सुखलाल प्रजापति पिता श्री बैसाखू प्रजापति निवासी डुडहा द्वारा आम रास्ता खोदकर करतरिया वासियों के आवागमन अवरुद्ध किया जा रहा है।

हल्का पटवारी से जानकारी लेने पर उन्होंने बताया कि यह मार्ग इन लोगो की जमीन में नही आता है सीमांकन किया जा चुका है यह लोग जबरदस्ती मार्ग अवरुद्ध कर रहे है।

बुद्ध प्रकाश मिश्रा ( राहुल महाराज) न्यूज़ रिपोर्टर