=======पन्ना 03 अगस्त/प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना एवं मुख्यमंत्री अन्नपूर्णिमा के तहत 5 अगस्त को अन्न उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है। इस कार्यक्रम के सफल सम्पादन एवं जानकारियों के लिये जिला अपूर्ति कार्यालय में नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है। इस नियंत्रण कक्ष मंे जानकारियों के संकल के लिये तीन कर्मचारियों की तैनाती की गई है। इनमें सत्यम रिक्षारिया को पन्ना, अजयगढ़, देवेन्द्रनगर का दायित्व सौंपा गया है इनका मोबाईल नं0-7987294818 है। शाहनगर, रैपुरा एंव सिमरिया के लिये सुश्री जुही सिंह ठाकुर डी0पी0एम0यू0 को नियुक्त किया गया है इनका मोबाईल नं0-8839426435 है। अमानगंज, पवई एवं गुनौर के लिये श्री संदीप खरे इंजीनियर पी0ओ0एस0 मशीन को नियुक्त किया गया है। इनका मोबाईल नं0-7415713899 है। नियंत्रण कक्ष में लगाये गये कर्मचारी 5 अगस्त से 7 अगस्त तक नियमित रूप प्रातः 10 बजे से 7 बजे तक नियंत्रण कक्ष में उपस्थित होकर जिन तहसीलों का दायित्व सौंपा गया हैं उन तहसीलों के अन्न उत्सव के नोडल अधिकारियो से जानकारी संकलित कर संचालक खाद्य भोपाल को देंगे।
बुद्धि प्रकाश मिश्रा न्यूज़ रिपोर्टर