वृक्षमित्र डॉ सोनी के जन्मदिन को पौधारोपण कर मनाया।
चमोली उत्तराखंड             वृक्षमित्र डॉ सोनी के जन्मदिन को पौधारोपण कर मनाया।             रिपोर्ट केशर सिंह नेगी थराली
देवाल विकासखंड के पर्यावरण प्रेमियों द्वारा इस धरा को हरा भरा बनाने के लिए लगातार प्रयास किया जाता रहा है। उत्तराखंड में वृक्षमित्र के नाम से मशहूर व राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित ग्राम पूर्णा निवासी डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी के जन्मदिन को आयुर्वेदिक चिकित्सालय परिसर में विभिन्न प्रजाति के  15 पौधे पदम, तेजपत्ता, आंवला को लगाकर मनाया यह पौधारोपण का कार्यक्रम प्रकृतिप्रेमी हरीश चंद्र सोनी के नेतृत्व में तथा चिकित्सा अधीक्षक डॉ पारुल अग्रवाल की अध्यक्षता में किया गया।
       प्रकृतिप्रेमी हरीश चंद्र सोनी ने कहा हमारा जीवन तभी सुरक्षित रह सकता है जब हम पर्यावरण का संरक्षण करेंगे और अधिक से अधिक पौधारोपण करेंगे। इस पृथ्वी में हमारी यादें पेड़ पौधों के रूप में रहे यही हमारा जीवन का सबसे बड़ी सेवा इस धरा के लिए होगी और पौधे उपहार में भी दिए गए है
     डॉ पारुल अग्रवाल ने कहा जीवन अनमोल हैं इसकी यादें पेड़ के रूप में इस धरा में रहनी चाहिए। हमारा सौभाग्य है कि अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित पर्यावरणविद् डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी के जन्मदिन को पौधारोपण कर मना रहे हैं हमने अपने चिकित्सालय परिसर में पौधों का रोपण किया और हम सभी को अपने जन्मदिन पर एक एक पौधा इस धरा के लिए लगाना चाहिए। प्रधानाचार्या अनीषा थपलियाल ने जन्मदिन पर पौधरोपण की पहल की सराहना करते हुए कहा अपने यादगार पलो के रूप में एक एक पौधा लगाकर जीवन की खुशियां मनाए ताकि हमारा पर्यावरण सुरक्षित रह सकें। पौधारोपण में पूजा उनियाल (फार्मासिस्ट), दीपा जोशी,पुष्पा नेगी, डॉ शैला नेगी, अल्का शर्मा, रंजना नेगी, श्वेता वाफिला, उन्नति जोशी, मोहनराम आर्य(आईएनटी मीडिया प्रभारी), संजय कुमार, ललितमोहन आदि थे।
Popular posts
कुंवारी कन्याएं पीपल पूजन को इस महीने में श्रेष्ठ मानती है
पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी बृजेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा पुलिस लाइन कौशाम्बी में शुक्रवार की परेड की सलामी ली गयी तथा परेड का टोली बार निरीक्षण किया गया,
चित्र
शुक्रवार ) को जुमा की नमाज के अवसर पर जनपद की विभिन्न मस्जिदों में नमाज को सकुशल संपन्न कराए जाने
चित्र
भाजपा के स्थापना दिवस के तहत सरस्वती शिशु मंदिर बड़ागांव में हुये कई कार्यक्रम आयोजित*
चित्र
प्रधानमंत्री ने वाराणसी में लगभग 3,900 करोड़ रु0की 44 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया
चित्र