थराली-देवाल-मंदोली एवं ग्वालदम-नंदकेशरी मोटर सड़कों के बंद रहने के कारण दूसरे दिन भी संपूर्ण देवाल
चमोली उत्तराखंड,रिपोर्ट केशर सिंह नेगी
थराली-देवाल-मंदोली एवं ग्वालदम-नंदकेशरी मोटर सड़कों के बंद रहने के कारण दूसरे दिन भी संपूर्ण देवाल विकासखंड के साथ ही थराली ब्लाक के कई गांवों का जिला मुख्यालय सहित देश के अन्य भागों से सीधा यातायात संपर्क बंद रहा।इसी बीच पूरे देवाल सहित थराली ब्लाक के कुछ गांवों में जरूरी सामानों की कमी होने लगी हैं। लोनिवि थराली के अधिशासी अभियंता सतवीर सिंह यादव ने थराली-देवाल मोटर सड़क के आज खुलने की संभावना व्यक्त की है। जबकि ग्वालदम-नंदकेशरी मोटर सड़क के किलोमीटर 3 एवं 8 में लगातार मलवा आने के कारण आज भी मोटर सड़क के यातायात के लिए उपलब्ध हो पाना मुश्किल दिखाई पड़ रहा हैं।
                   रविवार की दोपहर थराली-देवाल मोटर सड़क बनरढ़ोन के पास किलोमीटर 3 में मलवा पत्थर व बोल्डरों के आने के कारण आवागमन के लिए बंद हो गया हैं। लगातार पत्थरों एवं बोल्डरों के गिरने के कारण इसे सड़क को खोलने में लगी जेसीबी मशीनों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैं। लोनिवि थराली के ईई सतवीर सिंह यादव ने बताया कि यहां पर दो मशीनों को सड़क खोलने के लिए लगाया गया हैं। उन्होंने आशा व्यक्त की कि आज दिन तक इस सड़क पर यातायात बहाल कर दिया जाएगा।
                          उधर ग्वालदम-नंदकेशरी मोटर सड़क 7 वें दिन भी अब तक यातायात के लिए बंद पड़ी हुई हैं।  यहां पर किलोमीटर 3 एवं 8 में लगातार पत्थरों एवं बड़े-बड़े बोल्डरों के गिरने के कारण सड़क खोलने में भारी दिक्कतें आ रही हैं। ईई ने बताया कि यहां पर 3 जेसीबी मशीनों को सड़क खोलने में लगाया गया है। परंतु पहाड़ी से पत्थरों के गिरने के कारण सड़क खोलने में दिक्कतें आ रही हैं। कहां कि अगर मौसम ठीक रहा तो।आज देर सांय अथवा मंगलवार तक सड़क को यातायात के लिए खोल दिया जाएगा। दोनों ही प्रमुख सड़कों के बंद रहने से जरूरी कामों के लिए जिला मुख्यालय सहित प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में को आने जाने वाले लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैं। इसके अलावा थराली के कई गांवों के साथ ही देवाल ब्लाक के सभी गांवों में जरूरी सामानों की आपूर्ति ठप पड़ी होने के कारण लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैं।

Popular posts
जिलाधिकारी ने आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड किया प्रदान*
चित्र
पाथाखेड़ा पुलिस ने दो अलग-अलग घरों में हुई चोरी की वारदातों का किया खुलासा,
चित्र
विकासखंड पोखरी के तहत बमोथ में संचालित जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बमोथ को भारतीय स्टेट बैंक शाखा गौचर ने दान दिये तीन सीलिंग फैन, बच्चे हुऐ खुश
चित्र
जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी ने राजनीतिक दलों की मौजूदगी में किया ईवीएम वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण*
चित्र
जिला पंचायत नर्मदापुरम में *मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के स्थापना दिवस* के अवसर पर आयोजित स्वैच्छिकता पर्व के अंतर्गत जिला स्तरीय संगोष्ठी का‌ आयोजन किया।
चित्र