हरियाणा के राज्यगीत के लिए रचनाएं की गई आमंत्रित
चरखी दादरी- कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग की ओर राजरूगीत की रचना को लेकर लेखकों एवं कवियों से रचनाएं आमंत्रित की हैं। लेखक एवं कवियों द्वारा 15 अगस्त तक अपनी रचनाएं विभाग की मेल आई डी पर भेजी जा सकती हैं। इस बारे में जानकारी देते हुए सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा प्रदेश के राज्यगीत तैयार करवाया जाना है। इस गीत के लिए लेखकों और कवियों से रचनाएं आमंत्रित की हैं। चुनी जाने वाली रचना के लेखक एवं कवि को 1 लाख रूपए का पुरस्कार भी दिया जाएगा। इस कार्य की नियम एवं शर्तों के अनुसार रचनाकार हरियाणा का मूल निवासी होना चाहिए और राज्यगीत हरियाणा प्रदेश की सांस्कृतिक धरोहर, परंपराओं, वीरभूमि, ऐतिहासिक, भौगोलिक व सामाजिक आदि विशिष्टताओं पर आधारित होना चाहिए। उन्होंने बताया कि हरियाणा के राज्यगीत के लिए रचनाएं भेजने के ईच्छुक लेखक एवं कवि आगामी 15 अगस्त तक कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग की ई मेल आई डी artandculturalaffairshry@gmail.com पर अपनी रचनाएं भेज सकते हैं। रचनाकार को आवेदन में अपना नाम, फोन नंबर, ई मेल, स्थाई पता, बैंक खाता संख्या, आधार कार्ड नंबर और पैन कार्ड की प्रति को स्वयं सत्यापित करके रचना के साथ मेल करना होगा। राज्यगीत का चयन पूरी पारदर्शिता के साथ किया जाएगा और कमेटी का निर्णय अंतिम होगा। निर्धारित तिथि 15 अगस्त के बाद भेजी जाने वाली रचनाओं को स्वाकर नहीं किया जाएगा।
उमेश सतसाहेब की रिपोर्ट चरखी दादरी हरियाणा