चरखी दादरी जिले के गांव बधवाना में सैनिटाइजर का छिड़काव किया गया। इस अवसर पर ग्रामीण सतपाल पंच व मुंशीराम ने बताया कि कोरोना महामारी ने पूरे विश्व में हाहाकार मचाया जिस कारण लाखों लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी। कोरोना महामारी के साथ-साथ मलेरिया व डेंगू जैसी बिमारियां से बचने के लिए आज पूरे गांव में सैनिटाइजर का छिड़काव किया गया। कोरोना महामारी से बचने के लिए सभी लोगों को दो गज की दूरी और मास्क है जरूरी नियम को अपने दैनिक जीवन में अपनाना चाहिए। उन्होंने बताया कि गांव में पहले भी कई बार सैनिटाइजर किया जा चुका है । सभी ग्रामीणों को अपने आसपास साफ-सफाई का ध्यान रखना चाहिए ताकि मलेरिया व डेंगू जैसी बिमारियां उत्पन्न ना हो।
उमेश सतसाहेब की रिपोर्ट चरखी दादरी हरियाणा