हंडिया कोरोना संक्रमण के प्रदेश भर बढ़ते हुए मामले को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा मोहर्रम के त्यौहार को लेकर जारी नई गाइडलाइन के संबंध में आज थाना प्रभारी सीएस सरियाम द्वारा तहसीलदार अर्चना शर्मा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई जिसमें तहसीलदार द्वारा मुस्लिम समाज के सभी लोगों को मोहर्रम के त्यौहार मनाने को लेकर नई गाइडलाइन के बारे में जानकारी देते हुए तहसीलदार ने बताया कि कोरोना संक्रमण के मामले प्रदेश में बढ़ रहे हैं जिसको लेकर जिला प्रशासन द्वारा भीड़ भाड़ न करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग के साथ त्योहार को मनाए जाने की अपील की इस दौरान बैठक में मोहम्मद शमीम काजी यूनुस लोहार आदि मुस्लिम समाज के लोगों ने त्योहार के कार्यक्रम के संबंध में जानकारी से अधिकारियों को अवगत कराया
मोहर्रम को लेकर हंडिया थाने में शांति समिति की बैठक आयोजित