सतना।कलेक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार को आयोजित बैठक में सांसद श्री गणेश सिंह द्वारा प्रधानमंत्री_गरीब_कल्याण_अन्न_योजना के तहत 7 अगस्त को होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की गई बैठक में कलेक्टर श्री अजय कटेसरिया,सीईओ जिला पंचायत डॉ परीक्षित संजयराव झादे,नगर निगम आयुक्त सुश्री तन्वी हुड्डा,अपर कलेक्टर श्री राजेश शाही सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहें।
शिखा सोनी जिला ब्यूरो न्यूज एसीपी इंडिया