लिखित आश्वासन के बाद काश्तकारों ने किया अपना धरना स्थगित।
चमोली उत्तराखंड
लिखित आश्वासन के बाद काश्तकारों ने किया अपना धरना स्थगित।                                   रिपोर्ट केशर सिंह नेगी थराली
 तहसील नारायणबगड़ परिसर मे पी एम जी एस वाई विभाग की कार्यप्रणाली के विरुद्ध   6 अगस्त से चल रहा धरना आज आपसी बातचीत और लिखित आश्वासन के बाद समाप्त कर दिया गया है ,धरने के पांचवे दिन पी एम जी एस वाई  कर्णप्रयाग के अधिशासी अभियंता प्रमोद गंगाड़ी ने स्वयं धरना स्थल पर पहुंचकर काश्तकारों से बातचीत की इस दौरान तहसीलदार रवि शाह भी स्वयं धरनास्थल पर आंदोलकारियों से वार्ता करने के लिए मौजूद रहे पी एम जी एस वाई और तहसील प्रशासन की ओर से सड़क कटिंग के दौरान प्रभावित काश्तकारों और भूमिधरों को लिखित आश्वासन दिया गया कि जांच कमेटी बनाकर एक माह के भीतर ग्रामीणों की समस्या का समाधान किया जाएगा ,जिस पर आंदोलकारियों ने पांचवे दिन धरना स्थगित कर दिया 

दरसल 6 अगसत से मींग़देरा डांगतोली-सनेड मोटरमार्ग पर कटिंग के दौरान यहां के ग्रामीणों की भूमि और आवासीय मकानों को हुई क्षति के मुआवजे सहित पंती हसकोटी ,मींग बैनोली मोटरमार्ग पर विभाग की कार्यप्रणाली और काश्तकारों को मिलने वाले मुआवजे में देरी से आक्रोशित प्रभावित और ग्रामीण तहसील परिसर में धरने पर बैठे हुए थे लगातर प्रदर्शन के बावजूद भी पी एम जी एस वाई के जिम्मेदार अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों की मांग सुनने तक की जहमत नही उठायी लेकिन लगातार प्रदर्शन के बाद आखिरकार पांचवे दिन कार्यदाई संस्था के अधिशासी अभियंता को खुद मौके पर पहुंचकर स्थिति को सम्भालना पड़ा और अधिशासी अभियंता सहित तहसील प्रशासन के लिखित आश्वासन और जांच कमेटी की रिपोर्ट पर एक माह में मुआवजा दिए जाने की शर्त पर प्रदर्शनकारियों ने अपना अनशन समाप्त कर दिया है हालांकि प्रदर्शनकारियों ने एक माह के बाद आश्वासन पूरा न होने पर दोबारा उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी
Popular posts
जिलाधिकारी ने आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड किया प्रदान*
चित्र
जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी ने राजनीतिक दलों की मौजूदगी में किया ईवीएम वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण*
चित्र
पाथाखेड़ा पुलिस ने दो अलग-अलग घरों में हुई चोरी की वारदातों का किया खुलासा,
चित्र
जिला पंचायत नर्मदापुरम में *मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के स्थापना दिवस* के अवसर पर आयोजित स्वैच्छिकता पर्व के अंतर्गत जिला स्तरीय संगोष्ठी का‌ आयोजन किया।
चित्र
विकासखंड पोखरी के तहत बमोथ में संचालित जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बमोथ को भारतीय स्टेट बैंक शाखा गौचर ने दान दिये तीन सीलिंग फैन, बच्चे हुऐ खुश
चित्र