जल्द ही जिले को मिलेगी Miss Betul
बैतूल/सारनी। कैलाश पाटील
मॉडलिंग के लिए हमारे जिले की बेटियों को अब कहि भटकने की आवश्यकता नही होगी क्योंकि बैतुल में बेटियों के सपनो को उड़ान देने के लिए प्रतिवर्ष आयोजित हिने वाला ब्यूटी पीजेंट मिस बैतूल सीजन -1 का आगाज सारणी से हो गया है।
पहले ऑडिसन में बगडोना ,शोभापुर , पाथाखेड़ा ,सारणी और आसपास के अन्य ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों से बेटियों ने बड़े उत्साह से भाग लिया।प्रतिभागियों के पेरेंट्स की मौजूदगी में उन्होंने उत्साह के साथ अपना परिचय और रैंप वॉक साथ ही साथ अपना अपना हुनर जैसे डांसिंग सिंगिंग आदि परफॉर्म किया। ऑडिसन में मुख्यत: मेंटोर में मिस दुर्गा पांसे (मिस एमपी मिस इनक्रेडिबल इंडिया) और ग्वालियर से मिस्टर दीपेंद्र की मौजूदगी में सम्पन्न हुआ। साथ ही अगला ऑडिसन मुलताई में 12 सितम्बर को होना है। ऐसा आयोजन V comrade टीम ने बताया। बैतुल जिले के ग्रामीण इलाकों को जोड़ने वाले नगरीय क्षेत्र जैसे आठनेर , भैंसदेही, आमला, चिचोली , शाहपुर और बैतुल में Miss Betul के लिए ऑडिसन की तारीख जल्द ही सुनिचित की जाएगी| यह बैतूल जिले की बेटियों के लिए बड़ा सुनहरा अवसर है कि उन्हें अपनी कला का प्रदर्शन अपने ही जिले में करने के लिए एक मंच दिया जा रहा है।