*रोडवेज बस ने बाइक को मारी टक्कर, बाइक सवार दोनों युवकों ने तोड़ा दम*
*घर पर फैक्ट्री काम पर जाने की कहकर निकला था और जा रहा था सिवाना*
बाड़मेर से वागाराम बोस की रिपोर्ट
बाड़मेर के सिवाना थानान्तर्गत काठाड़ी गांव की गोलाई में रोडवेज बस ने बाइक को टक्कर मार दी इससे दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर मोकलसर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को सिवाना अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया।
पुलिस के अनुसार गुरुवार को जालोर से मोकलसर आ रही जालोर आगार की रोडवेज ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, सड़क हादसा काठाड़ी गांव की गोलाई में हुआ। बाइक पर सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। युवक जालोर विशनगढ़ जा रहे थे। बाइक पर सवार जसोल बालोतरा निवासी स्वरूप सिंह (22) पुत्र मनोहर सिंह व रागेश्वरी नया नगर निवासी जगदीश (20) पुत्र राण सिंह रावणा राजपूत दोनों जालोर की तरफ जा रहे थे। एसआई उमेश विश्नोई ने बताया कि सड़क हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे और शवों को सिवाना अस्पताल में रखवाया गया। परिजनों के आने के बाद पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिए।
*घर पर फैक्ट्री जाने का बोला था*
जसोल निवासी स्वरूपसिंह बालोतरा में फैक्ट्री में मजदूरी करता था। जसोल घर से परिवार वालों को सुबह कहकर गया था कि सेठ का फोन आया है और बालोतरा फैक्ट्री में काम पर जा रहा हूं। परिवार वाले भी इस चिन्ता में हैं कि वहां सिवाना कैसे गया।