सीहोर | भारत सरकार के निर्देशानुसार नेहरू युवा केंद्र ब्लॉक सीहोर द्वारा 1 अगस्त से 15 अगस्त तक स्वच्छता पखवाडा मनाया जा रहा है | इसी परिपालन में युवाओं ने राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवकों की अगुवाई में प्रधान डाकघर सीहोर के स्टाफ के साथ पौधारोपण किया | जिला युवा अधिकारी निक्की राठौर ने बताया कि स्वच्छता पखवाडा अप्रैल 2016 में शुरू किया गया था, जिसका उद्देश्य भारत सरकार के मंत्रालयों/ विभागों के कार्यक्षेत्र में स्वच्छता के मुद्दों और प्रथाओं पर गहनता से बल देने के लिए पखवाड़े का आयोजन करना है। उप डाकपाल प्रवीण जोशी, ग्लोबल यूथ एम्बेसडर उमेश पंसारी, एनवायवी पवन पंसारी, मेघा, शिवानी, ओमप्रकाश, निहारिका आदि युवाओं ने नीम और जामुन के पौधे लगाकर प्रकृति संरक्षण का सन्देश दिया |
स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत किया पौधारोपण
• Aankhen crime par