प्रभारी मंत्री श्री सिंह ने मंत्री असम राज्य श्री दास के साथ मूंग खरीदी केंद्र सावलखेड़ा का किया निरीक्षण
होशंगाबाद 07 अगस्त, 2021/ खनिज साधन एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री बजेंद्र प्रताप सिंह ने आज असम राज्य के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री रंजीत कुमार दास के साथ ग्राम सावलखेड़ा स्थित मूंग खरीदी केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान मंत्री श्री दास ने जिले में मूंग खरीदी प्रक्रिया एवं व्यवस्थाओं के बारे में अधिकारियों से विस्तृत चर्चा की। इस दौरान पूर्व विधायक असम श्री नारायण डेका, प्रमुख सचिव खाद्य विभाग असम श्री विश्वास रंजन संभाल, सचिव सामान प्रशासन विभाग श्री श्रीनिवास शर्मा भी उपस्थित रहे। उप संचालक कृषि श्री जितेन्द्र सिंह द्वारा जिले में मूंग खरीदी प्रक्रिया एवं केंद्रों पर किसानों की सुविधाओं के लिए प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्थाओं के बारे में विस्तार से बताया गया। असम सरकार के मंत्री श्री दास ने खरीदी की संपूर्ण प्रक्रिया को जाना और प्रदेश में किसानों से समर्थन मूल्य पर मूंग खरीदी कार्य की सराहना की।
इस दौरान, विधायक होशंगाबाद डॉ सीतासरन शर्मा, विधायक सिवनीमालवा श्री प्रेम शंकर वर्मा , श्री माधवदास अग्रवाल उपस्थित रहे।