चमोली उत्तराखंड। जनता के सहयोग से ही होगा पिंडर नदी की सफाई कौशल।
चमोली उत्तराखंड। जनता के सहयोग से ही होगा पिंडर नदी की सफाई  कौशल।         रिपोर्ट केशर सिंह नेगी
नगर क्षेत्र थराली एवं नगर के बीचों-बीच बहने वाली पिंडर नदी के तटों को स्वच्छ बनाए रखने के लिए पिछले रविवारों की तरह ही इस रविवार को भी नगर क्षेत्र के वार्ड नंबर चार में नगर प्रशासन ने आम नागरिकों के सहयोग से वृहद रूप से स्वछता अभियान चलाया। अभियान के बाद आयोजित एक गोष्ठी में वक्ताओं ने नगर को स्वछ एवं सुंदर बनाने पर चर्चा की।
               रविवार की प्रात: काल से ही नगर पंचायत के नव नियुक्त अधिशासी अधिकारी टांकार कौशल के नेतृत्व में नगर पंचायत के पर्यावरण मित्रों, पंचायत कार्यालय के अन्य कर्मियों के साथ ही वार्ड नंबर चार के नागरिकों ने वार्ड के सार्वजनिक स्थलों, सार्वजनिक रास्तों, नालियों के साथ ही पिंडर नदी के किनारे फैले कूड़े को इकट्ठा कर उसका निस्तारण किया गया। इसके बाद आयोजित एक बैठक में ईओं कौशल ने कहा कि नगर के साथ ही नगर के बीचों-बीच बहने वाली नदी को स्वछ बनाएं रखने के लिए सभी लोगों को मिलजुल कर प्रयास करना होगा। उन्होंने कहा कि स्वंयम एवं अन्य लोगों को भी सार्वजनिक स्थानों पर कूड़ा ना फैंकने के लिए प्रेरित करना होगा। जिससे नगर साफ एवं सुंदर बन सकें। इस अवसर पर सभासद कृष्णपाल गुसाईं,राजन देवेश्वरी, महेश प्रकाश, महावीर रावत, विनोद, सुरेंद्र, राजेन्द्र, विरेन्द्र सिंह आदि ने विचार व्यक्त किए। बताया कि अगले रविवार को भी इसी तरह से नगर क्षेत्र में  सामुहिक स्वछता अभियान चलाया जाएगा।
Popular posts
कुंवारी कन्याएं पीपल पूजन को इस महीने में श्रेष्ठ मानती है
पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी बृजेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा पुलिस लाइन कौशाम्बी में शुक्रवार की परेड की सलामी ली गयी तथा परेड का टोली बार निरीक्षण किया गया,
चित्र
शुक्रवार ) को जुमा की नमाज के अवसर पर जनपद की विभिन्न मस्जिदों में नमाज को सकुशल संपन्न कराए जाने
चित्र
भाजपा के स्थापना दिवस के तहत सरस्वती शिशु मंदिर बड़ागांव में हुये कई कार्यक्रम आयोजित*
चित्र
प्रधानमंत्री ने वाराणसी में लगभग 3,900 करोड़ रु0की 44 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया
चित्र